• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में ‘योग लाभ एवं रोजगार’ पर परिचर्चा का आयोजन

Jan 14, 2020

Swaroopanand Saraswati Collegeभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में स्वावलंबी योग अकादमी दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में ‘योग लाभ एवं रोजगार’ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष सिंह राजपूत, निर्देशक एवं संस्थापक स्वावलंबी योग अकादमी एंड ट्रेनिंग सेंटर दुर्ग थे। उन्होंने बच्चों को योग के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि कैसे आज का युवा योग को अपना व्यवसाय बनाकर जीवन यापन कर सकता है।योग से न सिर्फ एक स्वस्थ्य जीवन जी सकते है, मुख्य वक्ता श्री प्रिंस पांडे ने बताया कि कैसे हम योग से ना सिर्फ एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, उससे अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।Yogaकार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शमा ए. बेग ने छात्रों को योग के प्रति जागरुक होने को कहा और योग से अपने जीवन को अनुशासित करने हेतु प्रोत्साहित किया प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने छात्रों से प्रतिदिन योग कर अपने जीवन को सुव्यवस्थित रख मन और तन दोनों को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। छात्रों ने योग के बारे में प्रश्न किए जिसका समाधान संतोष सिंह और प्रिंस पांडे ने किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने छात्रों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने कहा।
इस क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वावलंबी योग अकादमी के सहयोग से स्वरूपानंद महाविद्यालय में 45 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है जिसका नियमित शुल्क 499/- कार्यशाला 20 जनवरी 2020 से प्रारंभ होगी। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका डॉ. स्वाति पांडे (शिक्षा विभाग) ने किया। सहायक प्राध्यापक डॉ. रजनी मुदलियार, सुनीता शर्मा, डॉ मंजूषा नामदेव, राखी अरोरा एवं छात्रों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Leave a Reply