• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खेलों में भी है अच्छे करियर विकल्प, छात्राओं के लिए अनेक मौके : राजेश चौहान

Jan 10, 2020

महिला महाविद्यालय में क्रीड़ा दिवस का आयोजन, सभी वर्गों ने दी प्रतिभागिता

Sports day at Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में त्रिदिवसीय क्रीड़ा दिवस का आयोजन पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। राजेश चौहान ने कहा कि खेल जगत भी एक अच्छा करियर विकल्प है जिससे आम लोग अनजान हैं। इस विषय में वे कभी गंभीरता पूर्वक सोचते नहीं हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार महिला खेलों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसका लाभ छात्राओं को लेना चाहिए। खेल के करियर में पैसे के साथ-साथ नाम कमाने और अपने परिवार, संस्था, राज्य एवं देश का नाम रौशन करने का भी अवसर प्राप्त होता है।Bhilai-Mahila-Mahavidyalaya Bhilai Mahila Mahavidyalaya Sports Dayकार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने की। इस अवसर पर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता एवं उपप्राचार्या श्रीमती ए. नरूला विशेष रूप से उपस्थित थीं।
राजेश चौहान ने कहा कि खेल के महत्व को गहराई से लोग समझते नहीं है। क्रीड़ा के क्षेत्र में रोजगार एवं नौकरी के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि “महिला खेलकूद” को प्रमुख स्थान देने हेतु केन्द्र सरकार ने उनके लिए 26 ओलंपिक एवं क्रिकेट पर काम कर रही है। निकट भविष्य में क्रीड़ा के क्षेत्र में छात्राएँ अत्यधिक लाभान्वित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए एडजस्टमेंट, कम्प्रोमाइज एवं सैक्रिफाइस तीन बातें आवश्यक हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने कहा कि खेल स्वस्थ शरीर के लिए महत्वपूर्ण है। क्रीड़ा जहां शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं वहीं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, सबको साथ लेकर चलने और परस्पर सहयोग करने की भावना भी विकसित करती है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का जीवन बहुत महत्व है। खेलकूद से हमें हार-जीत की परवाह किए बिना निरंतर अच्छा प्रयास करने की आदत पड़ जाती है जो सफलता का मूलमंत्र है। खिलाड़ी न केवल खेल मैदान में प्रतिद्वंद्वी से हाथ मिलाते हैं, गले मिलते हैं बल्कि स्वयं हारने पर भी जीतने वाले को बधाई देते हैं। खेल के माध्यम से छात्र अपनी रचनात्मक एवं धनात्मक क्षमताओं का विकास कर अपनी लकीर बड़ी करते हुए आगे बढ़ते हैं। क्रीड़ा के क्षेत्र में रोजगार की भी असीम संभावनाएं हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में एक ईमानदार स्वस्थ प्रतियोगिता अपेक्षित होती हैं।
महाविद्यालय की शासी निकाय के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि केवल वर्ष में ही नहीं प्रत्येक माह छात्राओं के बीच क्रीड़ा प्रतियोगिता होनी चाहिए। जिससे खेलकूद के प्रति रूचि जाग्रत हो। स्थानीय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर सफल छात्राओं को मुख्य अतिथि राजेश चौहान, प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन एवं सुरेन्द्र गुप्ता के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्मालय की समस्त प्राध्यापक, अशैक्षणिक स्टाँफ एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन एम. माधुरी एवं धन्यवाद ज्ञापन स्पोट्स आफिसर सोनाली ने किया।
राज्य स्तरीय पुरुस्कार : राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रमा दत्ता-बी.कॉम (तृतीय वर्ष), राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान भावना कुलधरे-बी.एस.सी.(गणित) तृतीय वर्ष, तृप्ती साहू-बी.एस.सी (गणित) द्वितीय वर्ष, शेख नरगिस-बी.कॉम(तृतीय वर्ष),राज्य स्तरीय बास्केटबाल -द्वितीय स्थान, अर्चना शोम-एम.एस.सी (द्वितीय सेम) माइक्रो, सुनैना कुजुर-बी.कॉम (द्वितीय वर्ष), राज्य स्तरीय हेंडबाल-प्रथम स्थान-पूजा सिंह-बी.एस.सी (बायो) प्रथम वर्ष शामिल हैं।
अन्तरमहाविद्यालय स्तर के पुरुस्कार : बैडमिंटन-प्रथम स्थान-रमा दत्ता-बी.कॉम (तृतीय वर्ष), मर्सी फर्नांडिस -बी.एस.सी माइक्रो (तृतीय वर्ष), तन्वी शर्मा-बी.एस.सी (सी.एस) प्रथम वर्ष, अपर्णा चंद्रा-बी.एस.सी( सी.एस)प्रथम वर्ष शामिल रहे।
महाविद्यालयीन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। एक पैर की दौड़ सुनैना कुजूर बीकाम द्वितीय वर्ष प्रथम, अनिता बीएससी बायो प्रथम वर्ष द्वितीय, बरखा बीएससी गणित तृतीय वर्ष एवं अफशा बीेससी आईएमबी प्रथम वर्ष संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
200 मीटर दौड़ में सुनैना कुजूर, ऋत्विका शर्मा एवं प्रियंका सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह बास्केटबाल शूटिंग में मर्सी फर्नांडीज, शालिनी कुमारी एवं शिवांगी बाजपायी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
गोला फेंक में बरखा रानी यादव, प्रीती यादव तथा अर्चना शोम एवं 100 मीटर दौड़ में सुनैना कुजूर, रमा दत्ता एवं ऋत्विका शर्मा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। फुगड़ी में रेणुका ठाकुर, योगिता एवं कुसुम क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
शैक्षणिक स्टाफ के लिए भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 35 वर्ष से कम आयु वर्ग में दीपक मानिकपुरी, दीपा सोनी एवं भाविका शर्मा ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीता। 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग बास्केटबाल में अनुपमा श्रीवास्तव, झरना एवं तेजेश्वरी, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम प्रतिमा मिश्रा, भावना पाण्डेय तथा मधुलिका श्रीवास्तव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान बनाया।
गैर शैक्षणिक वर्ग के लिए हुई प्रतियोतिओं में टी किरण, सुशीला एवं मरियम्मा ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीता।
छात्राओं के रिले रेस में ऋत्विका शर्मा, रमा दत्ता, बरखा यादव एवं मर्सी फर्नांडीस ने प्रथम पुरस्कार जीता। वहीं विनीता, अंजली, अफशा एवं अनीता की टीम ने द्वितीय तथा प्रीती गुप्ता, शिवांगी, सुनैना एवं प्रियंका की टीम ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
गैर शैक्षणिक वर्ग बलून रेस के महिला वर्ग में नेहा श्रीवास्तव, शारदा एवं सविता तथा पुरुष वर्ग में हितेश, विकास तथा युवराज ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीता।

Leave a Reply