• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गांधी जन्मशती पर साइंस कालेज में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

Jan 11, 2020

Recitation competition at Science College on Gandhi Centenary yearदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में महाविद्यालयीन साहित्यिक समिति द्वारा महात्मा गांधी की जन्मशती के अवसर पर महात्मा गांधी की विचारधारा एवं मूल्यों पर केन्द्रित स्वरचित काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए कार्यक्रम की आयोजक डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष्य में गांधी की विचारधारा को अनुसरण करने की जरूरत है। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी गई। प्रतिभागियों में कु. जैनब खातून एवं अमित टंडन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर जितेन्द्र वर्मा एवं जय कुमार वर्मा रहे एवं तृतीय स्थान प्रतिक्षा तिवारी एवं कु. वैष्णवी ने प्राप्त किया। उक्त अवसर पर साहित्यिक समिति के सदस्य डॉ. के. पद्मावती, डॉ. ज्योति धारकर, डॉ. तरलोचन कौर उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योति धारकर द्वारा किया गया।

Leave a Reply