• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

ग्राम समोदा में प्रारम्भ हुआ एमजे कालेज का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

Jan 19, 2020
MJ College NSS Camp begins at Samodaभिलाई। दुर्ग विश्वविद्यालय से संबद्ध एमजे कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज ग्राम समोदा में अपने वार्षिक सेवा शिविर प्रारंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल चौबे एवं समोदा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुरेन्द्र सिंह के आतिथ्य में स्वामी विवेकानन्द एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चित्रों पर माल्यांकन कर शिविर प्रारंभ करने की घोषणा की गई। इस सात दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के  विद्यार्थी ग्रामीण जीवन के सम्पर्क में रहते हुए सेवा कार्य करेंगे। प्राचार्य डॉ अनिल चौबे ने इसे उभय पक्ष के लिए लाभकारी बताते हुए शिविर में बिताए गए दिनों का पूरा-पूरा लाभ लेने के लिए शिविरार्थियों को प्रेरित किया।

NSS-Camp-Samoda भिलाई। दुर्ग विश्वविद्यालय से संबद्ध एमजे कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज ग्राम समोदा में अपने वार्षिक सेवा शिविर प्रारंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल चौबे एवं समोदा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुरेन्द्र सिंह के आतिथ्य में स्वामी विवेकानन्द एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चित्रों पर माल्यांकन कर शिविर प्रारंभ करने की घोषणा की गई। इस सात दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के  विद्यार्थी ग्रामीण जीवन के सम्पर्क में रहते हुए सेवा कार्य करेंगे। प्राचार्य डॉ अनिल चौबे ने इसे उभय पक्ष के लिए लाभकारी बताते हुए शिविर में बिताए गए दिनों का पूरा-पूरा लाभ लेने के लिए शिविरार्थियों को प्रेरित किया।समोदा प्राथमिक शाला की कमलेश्वरी बघेल ने इस अवसर पर शिविरार्थियों का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि यह शिविर उनके लिए भी प्रेरक साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे ने किया। इस अवसर पर एमजे महाविद्यालय की नेहा महाजन, शकुन्तला जलकारे, विकास सेजपाल, दीपक रंजन दास, समोदा स्कूल की पूजा राजपूत भी उपस्थित थीं। बच्चों ने इस अवसर पर गीत एवं कविताएं सुनाईं।

Leave a Reply