• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

ज्येष्ठ नागरिक मंच के स्पोर्ट्स डे में सियानों ने दिखाये जलवे, उम्र को दी मात

Jan 23, 2020

Sports Day at Nehru Nagar Siyan Sadanभिलाई। ज्येष्ठ नागरिक मंच, सियान सदन नेहरूनगर के बुजुर्गों के लिये स्पोर्ट्स डे का आयोजन ओल्ड नेहरूनगर पार्क में किया गया। स्पोर्ट्स डे के अंतर्गत हुए विभिन्न आउटडोर गेम्स में बुजुर्गों ने अपने हाथ दिखाये और अपने बीते दिनों को याद किया। इसमें 150 से अधिक पुरूष तथा महिला सदस्यों ने विभिन्न स्पोर्ट्स इवेंट्स में उत्साहपूर्वक भागीदारी दी और विभिन्न खेलों में अपने हाथ आजमाया। उम्र के इस पड़ाव में भी कई बुजुर्ग खिलाड़ी तेजी से एक-रन चुराते तथा स्टाइलिश बैटिंग व स्पीन बॉलिंग में अपने हाथ आजमाते दिखे। Siyan-Sadan-Nehru-Nagar Sports day at Siyan Sadan Nehru Nagarपहले इवेंट के रूप में सुबह 9 बजे से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें बुजुर्ग पुरूषों तथा महिलाओं की मिक्स्ड टीम ने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते हुए जमकर चैके-छक्के उड़ाये. ऊर्जामयी माहौल में बुजुर्गों का उत्साह उनके उम्र पर भारी पड़ता नजर आया। इसके बाद हुए थ्रो-बॉल इवेंट में बास्केटबॉल की गेंद को अधिक से अधिक दूर फेंकने में बुजुर्ग खिलाड़ियों में होड़ सी मची रही तथा कई सियानों ने 25 मीटर से अधिक दूर तक गेंद फेंककर उपस्थितजनों को अचंभित कर दिया।
बास्केट-द-बॉल इवेंट में पुरूषों तथा महिलाओं ने अपने सधे हुए अंदाज से बॉल को बास्केट में डालकर वाहा-वाही लूटी। इसके अलावा लेमन-रेस में जहां बुजुर्ग दंपत्ति आपसी संयोजन तथा भागीदारी से रेस जीतने का प्रयास करते नजर आये वहीं हीट-द-टारगेट इवेंट में भी पुरूष व महिला खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपनी उम्र को मात देते नजर आये।
ज्येष्ठ नागरिक मंच के स्पोर्ट्स कोडिर्नेटर पी.के. सूद ने बताया कि इनडोर गेम्स का आयोजन पूर्व में किया जा चुका था जिसमें चेस, कैरम आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थीं। आज की प्रतियोगिता आउटडोर गेम्स की थी जिसमें मैदानी खेलों में भी हमारे सदस्य उतने ही निपुण हैं यह दिखाने जोशो-खरोश से मैदान में उतरे तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ज्येष्ठ नागरिक मंच, सियान सदन, नेहरूनगर के अध्यक्ष एस.के. गुप्ता ने बताया कि वर्ष 1998 में 15 सदस्यों के माध्यम से प्रारंभ हुए इस मंच की सदस्यता 500 से अधिक है। ज्येष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों की औसत उम्र साढ़े बहत्तर वर्ष के करीब है तथा कई सदस्य 90 वर्ष से अधिक उम्र के भी हैं। मंच के गठन का प्रमुख उद्देश्य बुजुर्गों को जीने के लिये एक ऐसा वातावरण प्रदान करना था जिससे वे अपने जीवन में उत्साह तथा उमंग जगाकर अपने बीते हुए दिनों को याद कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु पूरे वर्ष लगातार कोई न कोई एक्टिविटी की जाती रहती है तथा बुजुर्गों के सुख-दु:ख में शामिल होकर उन्हें उत्साह के साथ जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित करने का यह संस्था कार्य कर रही है। मंच से जुड़े भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि स्पोर्ट्स डे के सफल आयोजन में भिलाई महिला महाविद्यालय के स्पोर्ट्स डिपाटर्मेंट ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी तथा पूरी टीम निर्णायकों तथा अन्य सपोर्टिंग एक्टिविटी में शामिल रही। विगत वर्ष यह आयोजन भिलाई महिला महाविद्यालय के मैदान में ही किया गया था परन्तु इस वर्ष बुजुर्ग सदस्यों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इय आयोजन हेतु नेहरूनगर पार्क को चुना गया।
ये रहे आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता
टेनिस बॉल क्रिकेट मैच: मैन एण्ड वुमन मिक्स्ड – विनर: सुनील कुमार मिश्रा एण्ड टीम.  मैन स्पोर्ट्स इवेंट्स : बास्केट-बॉल थ्रो: प्रथम – एस.एल. टूटेजा, द्वितीय – पी.के. सूद, तृतीय – यतिन्द्र, पॉकेटिंग गोल्फ बॉल: प्रथम – यतिन्द्र, द्वितीय – यू.एन. राव, तृतीय – आर.के. जैन.  वुमन स्पोर्ट्स इवेंट्स : बास्केट बॉल थ्रो: प्रथम – मंजू, द्वितीय – अन्नपूर्णा मिश्रा, तृतीय – आभा गुप्ता, हिट-द-टारगेट: प्रथम – सुधा वाषर्ने, द्वितीय – नीता राय, तृतीय – रेखा भागवत, कपल इवेंट : बैलून थ्रो: प्रथम – श्रीमती सुषमा एवं श्री सुरेन्द्र गुप्ता, द्वितीय – श्रीमती आभा एवं श्री पी.के. गुप्ता, तृतीय – श्रीमती जयश्री एवं श्री जयेश चावजी

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका तथा स्वयंसेवी संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कनिका जैन थीं तथा विशेष अतिथि बीएसपी के पूर्व ईडी एस.के. जैन तथा भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. संध्या मदनमोहन थी। अतिथियों ने बुजुर्गजनों को अपनी शुभकामनायें देते हुए आयोजित विभिन्न इवेंट्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Leave a Reply