• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देव संस्कृति महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन

Jan 25, 2020

DSCET Sports Dayखपरी (दुर्ग)। देव संस्कृति कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। संस्था के चेयरमैन वासुदेव प्रसाद शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर फर्राटा दौड़ में रिले रेस में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।Devsanskriti-College Chess-DSCET Dev Sanskriti Mahavidyalaya organises sports meetमुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की निदेशक ज्योति शर्मा ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक, मानसिक विकास होता है। योग करने से हमारी कार्यक्षमता में वृद्धि होती है और हम निरोग रहते हैं। इन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। प्राचार्य डॉ गुरुपंच ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।
क्रीड़ा प्रभारी शाहिना बेगम ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतियोगिता में गणेश साहू, योगेश साहू, बबली रीना साहू, ज्योति पुरोहित, रीना मानिकपुरी, वर्षा शर्मा, कीर्तिलता सोनी, ममता दुबे, जयहिन्द खचौरिया, श्वेता साव आदि ने रेफरी की भूमिका का निर्वाह किया। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं।
छात्रा रिलेरेस – प्रथम पल्लवी वर्मा, दीपिका मन्डावी, द्वितीय उपासना, देशमुख एवं मनीषा पटेल, छात्र रिलेरेस प्रथम – ओंकार देवांगन, द्वितीय इंद्रजीत। छात्र 200 मीटर रेस में प्रथम देवेन्द्र धनकर, द्वितीय ओंकार देवांगन। छात्रा 100 मीटर दौड़ में प्रथम सुषमा मरकाम, द्वितीय उपासना। कबड्डी- छात्र देवेन्द्र धनकर एवं टीम तथा छात्राओं में सुषमा मरकाम एवं टीम विजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में त्रिलोकचंद साहू एवं टीम ने विजयश्री हासिल की।
द्वितीय दिवस इंडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कैरम, शतरंज, बैडमिन्टन, रंगोली, मेहंदी एवं सलाद सजाओ प्रतियोगिताएं हुई।

Leave a Reply