• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के एनुअल स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स ने दिखाया दम-खम, जीते पुरस्कार

Jan 31, 2020

Sports Day at PGCONभिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग (पीजीकॉन) में नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिये एनुअल स्पोर्ट्स ‘रिजूवनेशन-2020’ का आयोजन किया गया। इनडोर तथा आउटडोर गेम्स प्रतिस्पर्धाओं के साथ ही आनंद मेला लगाया गया जिसमें स्टूडेन्ट्स ने फूड स्टाल्स लगाए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अभिलेखा बिस्वाल ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नर्सिंग स्टूडेंट्स के समग्र व्यक्तित्व निर्माण का है। युवा स्टूडेंट्स को टीम- भावना, आपसी समन्वय तथा अनुशासन के माध्यम से जीत के लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी वहीं वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर एक नया आत्मविश्वास हासिल कर सकेंगे।
PGCON-Sports-Day Sports-Day-PGCON Annual Sports at PGCONआयोजन एसएनए एडवाइजर श्रीमती प्रेरणा आर. बाघ के निर्देशन में किया गया। इनडोर गेम्स में जहां बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, चेस, कैरम आदि स्पर्धाओं में दोनों ही कैटेगरी के प्रतिभागियों ने अपने हाथ आजमाये वहीं आउटडोर गेम्स में 100 मीटर रेस, शॉटपुट, खो-खो, फास्ट वॉक, लेमन एण्ड स्पून, डिस्कस एण्ड जेवेलिन थ्रो, टग ऑफ वॉर आदि स्पर्धाओं में युवाओं ने अपने दम-खम से जमकर प्रदर्शन किया।
स्टूडेंट्स कैटेगरी के अंतर्गत हुई विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं में 100 मीटर रेस: प्रथम-एश्वर्या (बीएससी नर्सिंग फर्स्ट इयर), द्वितीय-प्रतिमा (बीएससी नर्सिंग थर्ड इयर), तृतीय-दिव्या (बीएससी नर्सिंग फर्स्ट इयर), शॉट पुट: प्रथम-कल्पना (एमएससी नर्सिंग फर्स्ट इयर), द्वितीय-नम्रता (बीएससी नर्सिंग फर्स्ट इयर), तृतीय-सुमन्तीन (बीएससी थर्ड इयर), जेवेलिन-थ्रो: प्रथम- सुमन्तीन (बीएससी नर्सिंग थर्ड इयर), द्वितीय-संध्या (बीएससी नर्सिंग थर्ड इयर), तृतीय-मनीषा (बीएससी नर्सिंग थर्ड इयर), डिस्कस थ्रो: प्रथम-संध्या (बीएससी नर्सिंग थर्ड इयर), द्वितीय-कल्पना (एमएससी नर्सिंग फर्स्ट इयर), तृतीय-वंदना (बीएससी नर्सिंग फोर्थ इयर), कैरम: विनर-एरिका (बीएससी नर्सिंग फोर्थ इयर), रनर-एम. प्रेरणा (बीएससी नर्सिंग फोर्थ इयर), चेस: विनर-दीनिका (बीएससी नर्सिंग फर्स्ट इयर), रनर-शिबा (बीएससी नर्सिंग फोर्थ इयर), सेकण्ड रनर- नम्रता सोनी (बीएससी नर्सिंग फर्स्ट इयर), लेमन स्पून रेस: प्रथम- प्रतिमा (बीएससी नर्सिंग थर्ड इयर), द्वितीय-लिकेश्वरी (बीएससी नर्सिंग फर्स्ट इयर), तृतीय-सुधा (बीएससी नर्सिंग फर्स्ट इयर), बैडमिंटन: विनर-शालीन (बीएससी नर्सिंग सेकण्ड इयर), रनर-शताब्दी (बीएससी नर्सिंग फर्स्ट इयर), सेकण्ड रनर- भानुप्रिया (बीएससी नर्सिंग थर्ड इयर), खो-खो: विनर-(बीएससी नर्सिंग सेकण्ड इयर), टग आॅफ वॉर – (बीएससी नर्सिंग सेकण्ड इयर) रहे वहीं इसके अलावा उपरोक्त स्पर्धाओं में ही फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ कैटेगरी में शिक्षिकाओं तथा स्टाफ ने भी अपने हाथ आजमाये तथा जमकर प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते।
आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी तथा पीजीकॉन के चेयरमेन विजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में युवाओं को खेल तथा जीवन दोनों में ही खिलाड़ी भावना का ध्यान रखते हुए सफलता हासिल करने की सीख दी वहीं भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता को खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए स्वस्थ शरीर तथा मस्तिष्क के लिये इसे अत्यंत जरूरी बताया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के हाथों दोनों ही कैटेगरी के इनडोर तथा आउटडोर स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply