• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा पब्लिक स्कूल में ‘प्री स्कूल बोनेंजा’, बच्चों ने बढ़-चढ़कर दी भागीदारी

Jan 14, 2020

Rungta Public School Bhilaiभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई में बच्चों की छिपी प्रतिभा को उभारने का अनूठा प्रयास ‘प्री स्कूल बोनेंजा’ में किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं मे 21/2 वर्ष से 51/2 वर्ष तक के बाल कलाकारों ने चित्रकला, कविता, एकल नृत्य सहित अनेक प्रतियोगिताओं में अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीन आयु वर्गों में हुई इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में बच्चों ने अपनी भागीदारी दी।Rungta Public School Kidsढाई से साढ़े तीन वर्ष (वर्ग अ) साढ़े तीन से साढ़े चार वर्ष (वर्ग ब) साढ़े चार से साढ़े पांच वर्ष (वर्ग स) के बच्चे अपनी आयुवर्ग के आधार पर अभिरूचि के अनुरूप प्रतियोगिताओं मे सम्मिलित हुए। एकल नृत्य प्रतियोगिता में नन्हें बाल कलाकारों की मनमोहक अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में बाल कल्पनाआें से बच्चों ने रंग-बिरंगी लुभावनी दुनिया सजाई। किड्स फैशन के अनोंखे अंदाज में अपने-अपने अभिभावकों के साथ रेंपवाक या कैटवाक कर सभी दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी।
प्रतियोगिता के सभी वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए एवं प्रमाण-पत्र दिए गए। सभी पालकों ने प्रतिभागी बाल-कलाकारों का खूब उत्साह-वर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय में मनोरंजन हेतु अनेक स्टाल लगाए गए। विविध प्रदेशों के स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रदशर्नी एवं अनेक खेलों का पालकोें नें आनंद उठाया। विद्यालय प्रमुख श्री अरूप मुखोपाध्याय ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने बच्चों के सुसंस्कारित होने पर बल दिया।

Leave a Reply