• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीशंकराचार्य ग्रुप में रोजगारोन्मुखी शिक्षा देना ही हमारा उद्देश्य : जया मिश्रा

Jan 23, 2020

इस वर्ष कैम्पस में ही 419 स्टूडेन्ट्स को मिले जॉब ऑफर

SSTC offers maximum jobs in campus - Jaya Mishraभिलाई। श्रीशंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में टेकमहींद्रा कंपनी ने स्टूडेंट्स के लिए 20-21 जनवरी को कैंपस ड्राइव आयोजित किया। कैम्पस ड्राइव में 15 स्टूडेंट्स का चयन हुआ। इस अवसर पर श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने कहा कि शंकराचार्य ग्रुप भिलाई ने हमेशा से ही शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर बनाने में तत्परता दिखाई है। हर वर्ष हमारा उद्देश्य स्टूडेंट्स को बेहतर से बेहतर रोजगार के मौके दिलाना होता है।SSTC leads in Campus Placements _ Jaya Mishraप्लेसमेंट टीम की हेड डॉ मोनिका श्रीवास्तव ने बताया की इस वर्ष अभी तक 51 अलग-अलग कम्पनीज ने स्टूडेंट्स को रोजगार के अवसर प्रदान किये हैं। अभी तक 419 स्टूडेंट्स चयनित हो चुके हैं। दिसंबर और जनवरी में ही स्टूडेंट्स को 6 से 10 लाख तक के पैकेजेस आॅफर किये गए, जिनमे लीडो लर्निंग, एचएसबीसी, एचफफसी, एटमैक्स टेक्नोलॉजीस, ऑप्टिमस इनफार्मेशन आई ऐन सी, इंडसइंड बैंक, आई सी आई सी आई बैंक और बीबा प्रमुख हैं।
इससे पहले भी अनेक नामी कम्पनीज जिनमे टी सी एस, कपजैमिनी, विप्रो, कॉग्निजेंट, बायजुस, असाही ग्लास, आई टी सी, जस्ट डायल प्रमुख हैं, ने भी स्टूडेंट्स को चयनित किया। इस वर्ष अभी तक स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 4.84 लाख रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कम्पनीज शंकराचार्य भिलाई में ही आती हैं, क्योंकि यहाँ उन्हें अधिक संख्या में अच्छे स्टूडेंट्स मिलते हैं।
संस्थान में विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम, कांफ्रेंस, सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं ताकि स्टूडेंट्स हमेशा नयी तकनीक से अवगत रहें।
संस्थान के चेयरमैन आई पी मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा एवं डायरेक्टर पी बी देशमुख ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम के सदस्यों डॉ मोनिका श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह, स्मिता दुबे और आशीष तिवारी को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाये दी।

Leave a Reply