• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद के चार विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक बटोरे, 75 फीसदी ने 78 फीसद

Jan 19, 2020

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत लाकर उत्कृष्ट परिणाम को दर्शाया। महाविद्यालय में शुभम ठक्कर ने 85 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं खुशबू पटेल ने 82 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुसुम गुप्ता और प्रीतीबाला ने 81 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 75 प्रतिशत विद्यार्थी ने महाविद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में 78 प्रतिशत अंक हासिल किए।भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत लाकर उत्कृष्ट परिणाम को दर्शाया। महाविद्यालय में शुभम ठक्कर ने 85 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं खुशबू पटेल ने 82 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुसुम गुप्ता और प्रीतीबाला ने 81 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 75 प्रतिशत विद्यार्थी ने महाविद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में 78 प्रतिशत अंक हासिल किए। बी.एड. प्रथम सेमेस्टर में डिकेश्वरी ने 78 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर श्री गंगालजी शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी व कहा कि यह शिक्षक और विद्यार्थी की मेहनत का परिणाम है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply