• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय ने यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में मारी बाजी

Jan 9, 2020

Merit List of Swaroopanand Saraswati Collegeभिलाई। हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा 2018-19 की प्रावीण्य सूची जारी की गई जिसमें स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के नौ विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया। बॉयोटेक के तीन विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में आये। इनमें प्रथम अदिति गुप्ता, तृतीय अक्षदीप कौर भाटिया तथा छठवें स्थान पर दीपिका पटेल रहीं। इसी तरह कम्प्यूटर साइंस में प्रथम स्थान पर प्रिया तिवारी तथा सातवें स्थान पर अंजित कौर ने अपना स्थान बनाया।महाविद्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार गणित में विद्या वैष्णव ने आठवां स्थान तथा अविनाश देशमुख ने दसवां स्थान हासिल किया। इसी तरह माइक्रो बायोलॉजी की चांदनी ने माइक्रो मेंं नौवां स्थान बनाया। माइक्रो में चांदनी को नौवां स्थान मिला। मौसमी डेहारे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
बायोटेक मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त अदिति गुप्ता ने बताया महाविद्यालय में शिक्षकों के मार्गदर्शन व समय-समय पर आयोजित यूनिट टेस्ट के कारण वह अच्छे से तैयारी कर पायी, जिसके कारण प्रथम स्थान उसे प्राप्त हुआ।
प्रिया तिवारी कम्प्युटर साईंस ने बताया उन्हें महाविद्यालय में दी गई नोट्स व ई-नोट्स उपलब्ध हो जाता है। षिक्षकों का मार्गदर्षन हर समय मिलता है जिसके कारण वह अपनी तैयारी अच्छे से कर पायी।
महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर गंगाजली षिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई. पी. मिश्रा, सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक षर्मा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती हंसा षुक्ला ने प्राध्यापकों व विद्याथिर्यों को बधाई दी व कहा यह षिक्षकों व विद्याथिर्यों के मेहनत का परिणाम है। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने विद्याथिर्यों को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना कीं।

Leave a Reply