• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय के बोड़ेगांव रासेयो शिविर में पहुंचे एनएसएस संगठक

Jan 23, 2020

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय के छात्रों द्वारा ग्राम बोड़ेगांव के विद्यार्थियों में राष्ट्र व ग्राम सेवा के प्रति चेतना विकसित करने तथा ग्राम्य समस्याओं से स्वयं परिचित होने राष्ट्रीय सेवा योजना का कैम्प लगाया गया। शिविर के दूसरे दिन दुर्ग-भिलाई जिले के एनएसएस संगठक डॉ. विनय शर्मा ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में अपने व्यक्तित्व के विकास पर जोर देने की समझाइश दी।भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय के छात्रों द्वारा ग्राम बोड़ेगांव के विद्यार्थियों में राष्ट्र व ग्राम सेवा के प्रति चेतना विकसित करने तथा ग्राम्य समस्याओं से स्वयं परिचित होने राष्ट्रीय सेवा योजना का कैम्प लगाया गया। शिविर के दूसरे दिन दुर्ग-भिलाई जिले के एनएसएस संगठक डॉ. विनय शर्मा ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में अपने व्यक्तित्व के विकास पर जोर देने की समझाइश दी।भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय के छात्रों द्वारा ग्राम बोड़ेगांव के विद्यार्थियों में राष्ट्र व ग्राम सेवा के प्रति चेतना विकसित करने तथा ग्राम्य समस्याओं से स्वयं परिचित होने राष्ट्रीय सेवा योजना का कैम्प लगाया गया। शिविर के दूसरे दिन दुर्ग-भिलाई जिले के एनएसएस संगठक डॉ. विनय शर्मा ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में अपने व्यक्तित्व के विकास पर जोर देने की समझाइश दी।दूसरे दिन के बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि जिस तरह छोटे बच्चे कुछ भी नया देखने पर जिज्ञासा दिखाते हैं वैसा ही आप लोगों को भी करना चाहिए। आप लोग यहां अच्छा करने आये हो तो अच्छा कर के जाना। आप लोग उन सभी छात्रों से अच्छे हो जो इस कैम्प में नहीं आये हैं। आप सब लोग अपने अन्दर छुपे हुए लीडरशिप को विकसित करें। जिस तरह एक पियानो में कितनी भी धूल जमा हो जाये लेकिन उसे बजाने पर मधुर ध्वनि ही निकलती है। कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी सहायक प्राध्यापक दीपक कुमार के नेतृत्व में संचालित हो रहा है।

Leave a Reply