• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नेहरू आर्ट गैलरी में नंदिनी वर्मा के तैलचित्रों की एकल प्रदर्शनी आज से

Feb 13, 2020

Nandini Verma's Paintings to be exhibited today in Nehru Art Gallery Bhilaiदुर्ग। नेहरू आर्ट गैलरी सिविक सेन्टर में नंदिनी वर्मा के तैलचित्रों की एकल प्रदर्शनी का उद्घाटन 13 फरवरी की शाम 5:30 बजे सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी (एमएम) श्री राकेश करेंगे। नंदिनी के चित्रों की प्रदर्शनी इससे पूर्व भी देश-विदेश की अनेक कला दीर्घाओं में  लग चुकी है। तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी गुरुवार से शनिवार तक प्रतिदिन संध्या 5:30 से 8:30 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार नंदिनी वर्मा की तूलिका छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जन जीवन को एक अलग नजरिये से देखती हैं। फ्लो ऑफ लाइफ (जीवन-धारा) की उनकी यह अभिव्यक्ति अपने परिवेश से उनके जुड़ाव को रेखांकित करती हैं। इससे पहले उनकी कृतियां देश विदेश की अनेक आर्ट गैलरियों में प्रदर्शित हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को करीब से देखने और जानने का मौका मिला। पर इसे अभिव्यक्ति मिली सीएसआईटी के चेयरमैन अजय प्रकाश वर्मा से विवाह के बाद। पहले पहल उन्होंने एब्स्ट्रैक्ट पर काम किया पर जल्द ही इससे ऊब गईं। फिर वे फिगरेटिव पेंटिंग्स की तरफ बढ़ गईं। मानसपटल पर अंकित वास्तविक भाव भंगिमाओं को उन्होंने एक कलाकार का नजरिया दिया और फिर कैनवास पर मूर्त होती चली गई छत्तीसगढ़ की नारी।

Leave a Reply