• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीबीए प्रथम सेमेस्टर में स्वरूपानंद के हर्ष जैन 84 फीसद अंक के साथ प्रथम स्थान पर

Feb 9, 2020

BBA results of SSSSMVभिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय में बीबीए- प्रथम सेमेस्टर का 98 प्रतिशत, बीबीए – तृतीय सेमेस्टर एवं बीबीए – पंचम सेमेस्टर में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। महाविद्यालय परिवार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।महाविद्यालयीन स्तर पर बीबीए-प्रथम सेमेस्टर में प्रथम हर्ष जैन – 84 प्रतिशत, द्वितीय ऋतिका बंसल – 78, तृतीय -प्रज्ज्वल वर्मा – 73.6, बीबीए तृतीय सेमेस्टर में प्रथम आयुषी मिश्रा – 61, द्वितीय – सोनिका त्रिपाठी – 60.2, बीबीए पंचम सेमेस्टर में प्रथम – शिवानी सिंग – 74.8, द्वितीय – ऐश्वर्या सिंह – 73.4, तृतीय – फरहीन 72.4, माइक्रो आकांक्षा साहू 74, तृतीय सेमेस्टर शिव कुमार 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा, शंकराचार्य कॉलेज आॅफ नर्सिंग के सीओओ डॉ. मोनिषा शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply