• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरसीईटी के एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने किया इंडस्ट्रियल विजिट

Feb 5, 2020

RCET Agriculture students visit Agro equipment facftoryभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीईटी) के बीई 6 सेमेस्टर के स्टूडेन्ट्स ने दुर्ग के अरुण एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज का भ्रमण किया। यहां उन्होंने महिन्द्रा ट्रैक्टर्स के इंजन सहित 20 से अधिक कृषि उपकरणों की कार्यप्रणाली एवं रख-रखाव की प्रत्यक्ष जानकारी ली। विद्यार्थियों ने कम्पोस्ट टर्निंग उपकरणों की डिजाइन, गेहूं की हालर मशीन की सफाई आदि की भी प्रायोगिक जानकारी हासिल की।प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. डॉ. जयंत सुपे ने बताया कि विद्यार्थियों ने ट्रैक्टर समेत अनेक कृषि उपकरणों का वास्तविक कार्य परिस्थितियों में उपयोग देखा। उन्होंने कार्य की जरूरतों के हिसाब से मशीनों की डिजाइन का बारीकी से अध्ययन किया।

Leave a Reply