• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा आस्मी ने हासिल किए सर्वाधिक अंक

Feb 8, 2020

BSc Nursing students of MJ College of Nursing bring laurels to the collegeभिलाई। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के नतीजे जारी किए गए हैं। प्राप्तांकों के आधार पर एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा आस्मीन ने 75.8 फीसदी अंकों के साथ महाविद्यालय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान बनाया है। उन्हें महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य सी कन्नम्मल, उप प्राचार्य सिजी थॉमस सहित फैकल्टी एवं स्टूडेन्ट्स ने बधाई दी है। महाविद्यालय की छह छात्राओं ने 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।महाविद्यालय की प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज कराने वाली अन्य छात्राओं में तारिणी 75.7, अर्चना 75.5, टिकेश्वरी 74.8, गणेश्वरी 73.5 तथा अर्पिता नागदौने 72 प्रतिशत शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इन सभी छात्राओं का कैम्पस में ही प्लेसमेंट हो चुका है। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने मुम्बई तथा पुणे स्थित बड़े अस्पतालों के कैम्पस ड्राइव में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply