• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज के वार्षिक क्रीड़ोत्सव में तीरंदाजी, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो में जंग

Feb 14, 2020

Volley-Ball-MJ-College भिलाई। एमजे कालेज का 19वां वार्षिक क्रीड़ोत्सव शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। इस अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में व्यक्तिगत एवं टीम गेम्स खेले गए। तीरंदाजी में वाणिज्य, खो-खो बालिका में नर्सिंग, वालीबाल बालक में फार्मेसी तथा कबड्डी बालक में फार्मेसी कालेज की टीम विजेता रही। बालिका कबड्डी टीम इवेन्ट का खिताब नर्सिंग महाविद्यालय ने जीत लिया। महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के दिशानिर्देश में आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का आज दूसरा दिन था। MJ-College-Kabaddi-Boys MJ-College-Archery-Boys MJ-College-Kabaddi-Girls Kabaddi-Girls-MJ-College Archery-MJ-College-Mukta-Ra MJ-College-KhoKho-Girls MJ-College-Sports-Day MJ College Annual Sportsतीरंदाजी टीम इवेन्ट में वाणिज्य, फार्मेसी एवं शिक्षा महाविद्यालय ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीते। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में बीएड के आशीष, वाणिज्य के नीतेश सेन एवं नर्सिंग की मुक्ता रक्षित ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
खो-खो बालिका में नर्सिंग कालेज प्रथम एवं फार्मेसी कालेज द्वितीय स्थान पर रहा। वालीबाल बालक में फार्मेसी कालेज विजेता तथा नर्सिंग कालेज उपविजेता रहा। कबड्डी बालक में फार्मेसी कालेज विजेता तथा एमजे डिग्री कालेज उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्राओं ने द्वितीय वर्ष की छात्राओं को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
इससे पूर्व गुरुवार को कुछ अन्य प्रतिस्पर्धाएं हुर्इं। रंगोली प्रतियोगिता में बीएड की रोशनी, डी फार्मा की पलक देवांगन तथा बीएससी नर्सिंग की रामेश्वरी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी में बीएड की मोनिका, बीएससी नर्सिंग की श्वेता तथा कम्प्यूटर साइंस की दिव्या देवांगन ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान बनाया। केश सज्जा में बीएससी नर्सिंग की संध्या एवं भारती ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर कब्जा किया जबकि डी फार्मा की पलक तीसरे स्थान पर रही। नारियल सजाओ प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग की निर्मला कुमारी, बीकाम के विकास वर्मा एवं डी फार्मा की पलक देवांगन तथा नेल आर्ट में बी फार्मा की अनमोल देवांगन, डी फार्मा की पलक देवांगन एवं बीएड की सिमरन जीत कौर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान बनाया।
MJ College Annual Sports Annual Sports MJ Collegeपूरे कार्यक्रम के दौरान एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल चौबे, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी कुमार, नर्सिंग कालेज की प्राचार्य सी कन्नम्मल, शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया तथा कम्प्यूटर साइंस विभाग के प्राध्यापकगण मौजूद थे। रेफरी की भूमिका विकास सेजपाल एवं सेवक देवांगन ने निभाई। डैनियल तमिलसेलवन सभी मैचों के स्कोरर रहे।

Leave a Reply