• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एसएसटीसी में हैकेथॉन का शुभारंभ, 80 से ज्यादा टीमें दिखा रहीं दम

Feb 27, 2020

Hackathon Kisk starts at SSTCभिलाई। श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस में इस साल के प्रमुख आकर्षण हैकेथॉन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईपी मिश्र, चेयरमैन, श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी ने किया, जिसमे समूचे छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्थाओं से 80 से जायदा टीम इस 24 घंटे चलने वाले प्रोग्रामिंग कम्पीटशन में सिरकत कर रही हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि हैकथॉन का मुख्य उद्देश्य युवाओं और खास तौर से इंजीनियरिंग के छात्रों में नवाचार को प्रोत्साहन देने व नए विचारों को सामने लाना है। इसके तहत भारत सरकार द्वारा भी स्मार्ट इंडिया हैकथॉन नाम की मुहीम पूरे जोर से जारी है। Hackathon in SSTC Inauguratedउन्होंने बताया कि यह एक अपने आप में अनोखा एक्सपेरिमेंट है जहाँ समूचा युवा वर्ग अपने कला और हुनर के माध्यम से समाज में व्याप्त समस्याओं का सॉलूशन बड़े ही रोचक और सार्थक ढंग से निर्धारित सयमविध में पेस कर सकते हैं। उन्होंने संस्था को इस हैकथॉन इवेंट के आयोजन के लिये बंधाई देते हुए कहा की यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है और ऐसे प्रोग्राम ही आज के युवा छात्रों की विचारों को, उनके कौसल और बुद्धिमत्ता के परीक्षण हेतु बहुत ही लाभकारी है। उन्होंने श्रीमती जया मिश्रा जी, डॉ. पी बी देशमुख जी एवं संस्था के हैकथॉन आयोजकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें शिक्षा की राजधानी भिलाई में हैकथॉन जैसे विशाल इवेंट का आयोजन किया।
हैकथॉन में पूरे समयाविध के दौरान प्रत्येक समूह 24 घंटे तक सक्रिय रहेंगे और प्रोग्रामिंग के जरिए समस्या संबंधी डिजिटल हल निकालेंगे ताकि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप बनाए जाएं। तैयार होने वाले सॉफ्टवेयर का विश्लेषण निर्णायक मण्डली डॉ. मुनींद्र ओझा (असिस्टेंट प्रोफेसर, आई.आई.आई.टी., रायपुर), डॉ. एन श्रीनिवास नाइक, (असिस्टेंट प्रोफेसर, आई.आई.आई.टी., रायपुर), डॉ. सत्यनारायण वल्लाला, (असिस्टेंट प्रोफेसर, आई.आई.आई.टी., रायपुर), डॉ. रश्मि चौधरी, (असिस्टेंट प्रोफेसर, आई.आई.आई.टी., रायपुर), डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया, (असिस्टेंट प्रोफेसर, एन.आई.टी., रायपुर), डॉ. प्रदीप सिंह, (असिस्टेंट प्रोफेसर, एन.आई.टी., रायपुर), डॉ. शुभजीत सिद्धांत (आई.आई.टी., भिलाई), डॉ. धीमान साहा (आई.आई.टी., भिलाई), श्री मनीष श्रीवास्तव, (सी.टी.वो., लिटमस वर्ल्ड इंडस्ट्री, बैंगलोर), डॉ. देबांजन दास (आई.आई.आई.टी., रायपुर), डॉ. वेंकन्ना यू, (आई.आई.आई.टी., रायपुर), डॉ. ये. के. सोम शेखर, (साइंटिस्ट, एन.आई.सी., रायपुर), श्री स्वयं रंजन प्रकाश, (सी.ई.वो., एनालिटिक्स वैली, बैंगलोर), श्री डी. एन. बेहरा, (डिप्टी डायरेक्टर, एस.टी.पी.आई., भिलाई), श्री क्षितिज वर्मा (सी.ई.वो., मेपल-आई.टी. सविर्सेस, मुंबई), श्री मणि मधुकर (प्रोग्राम मैनेजर, आई.बी.एम., नोएडा), डॉ. सुनील शर्मा (एस.टी.पी.आई., भिलाई), श्री जे. पी. एस. चौहान (जनरल मैनेजर, सी एंड आई. टी., बी.एस.पी.), श्री विलियम चन्द्रन (टी.सी.यस., हैदराबाद), प्रो. विनीत कौंसल (प्रो वाईस चांसलर, डॉ. ऐ.पी.जे अबुदल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी), प्रो. अक्षय कुमार(एसोसिएट प्रोफेसर, इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली) द्वारा किया जायेगा। तथा कल दिनाँक 27 फरवरी को बेहतरीन तीन सोल्यूशन को डॉ. एम. के. वर्मा, कुलपति, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी, भिलाई (छत्तीसगढ़) द्वारा टीमों को क्रमश: 20 हजार रुपये, 15 हजार रुपये और 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरस्कृत सॉफ्टवेयर का उपयोग रोजमर्रा के कामकाज संबंधी प्रणालियों में सुधार के लिए कर सकेगें।
जैसा की आप सबको ज्ञात है की गत वर्ष संस्था की 05 टीम ने भारत सरकार द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में हिस्सा लिया था जिसमे से समूचे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया, जिससे प्रेरित होकर संस्था ने इस वर्ष राज्य-स्तरीय हैकथॉन करवाने का निर्णय लिया जिससे समूचे छत्तीसगढ़ के छात्रों को एक मंच प्राप्त हो सके और छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

Leave a Reply