• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छत्तीसगढ़ के ताजुद्दीन बने भारतीय मास्टर्स गेम्स के चयनकर्ता

Feb 3, 2020

Tazudding nominated selector in Masters Gamesभिलाई। छत्तीसगढ़ मास्टर गेम्स एसोसिएशन के सचिव व एनआईएस एथलेटिक्स कोच ताजुद्दीन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें भारतीय मास्टर्स गेम्स के चयनकर्ताओं में शामिल किया गया। वे अगले साल जापान के कानसाई शहर में होने वाली विश्व मास्टर्स गेम्स के लिए भारतीय खिलाडिय़ों के चयन में महती भूमिका निभाएंगे। इसके लिए वे 5 फरवरी से बड़ोदरा गुजरात में होने वाली 3री राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। बड़ोदरा गुजरात में 5 से 9 फरवरी तक 3 री राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ से 218 खिलाडिय़ों दल रवाना हो गया है। उक्त सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान होने वाले विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ मास्टर गेम्स एसोसिएशन के सचिव व एनआईएस एथलेटिक्स कोच ताजुद्दीन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के 25 राज्यों से मास्टर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के दौरान अगले साल जापान में होने वाली विश्व मास्टर्स गेम्स के लिए भारतीय दल का भी चयन किया जाएगा।

Leave a Reply