• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला महाविद्यालय के एल्युमनी व्याख्यानमाला के अंतिम दिन बीईएम की चर्चा

Feb 12, 2020

BMM Alumni Lecture on Physics-Mathsभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय की सिग्मा सोसायटी गणित विभाग के चार दिवसीय एल्युमनी व्याख्यान माला के अंतिम दिवस बीआईटी दुर्ग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनंदिता चक्रोबोर्ती ने बेसिक सेलेस्शियल मेकानिक्स विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि भौतिक विषय में गणित का उपयोग उनके नियमों को सिद्ध करने के लिए किया जाता हैं। उन्होंने पीपीटी द्वारा सेटेलाइट को अन्तरिक्ष में स्थापित करने की प्रक्रिया को समझाया, जिसमें गणित के महत्त़वपूर्ण उपयोग पर चर्चा की।Bhilai Mahila Mahavidyalaya Guest Lectureछात्राओं ने डॉ०अनंदिता चक्रोबोर्ती के व्याख्यान में अत्यधिक रुचि दिखाई व उनसे पाठ्यक्रम से जुड़े अपने प्रश्न भी पूछे। एल्युमनी व्याख्यान माला के समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने डॉ०अनंदिता चक्रोबोर्ती का पौधा रोपित पॉट देकर महाविद्यालय की छात्राओं के लिए भूतपूर्व छात्राओं के योगदान पर आभार सहित उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और छात्राओं तथा स्टॉफ की इस तरह के आयोजन में योगदान की प्रशंसा की।इस अवसर पर डॉ आशारानी दास विभागाध्यक्ष गणित, डॉ रीना शुक्ला, डॉ सपना ठाकुर विभाग की अन्य स्टॉफ और एमएससी द्वितीय सेमेस्टर और एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।
एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा ईतीसा वर्मा ने इस चार दिवसीय व्याख्यान का फीडबैक देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। अंतिम चरण के साथ इस चार दिवसीय एल्युमनी व्याख्यान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply