• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला महाविद्यालय में गणित पर एल्मुनी व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन

Feb 6, 2020

Sigmaa Society of BMM organises guest lecture seriesभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय की आईक्यूएसी के तहत गणित विभाग की सिग्मा सोसायटी द्वारा 5 से 8 फरवरी तक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। व्याख्यान शृंखला को अंचल के विभिन्न कालेजों में पदस्थ भिलाई महिला महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में सिग्मा सोसायटी के व्याख्यान गणित विभाग प्रमुख डॉ आशा रानी दास की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।Deptt of Maths BMMउद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने बीआईटी दुर्ग की प्रोफेसर डॉ ज्योति पिल्लई का स्वागत करते हुये महाविद्यालय की छात्रा के रूप में उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ आशा रानी दास ने विस्तृत परिचय दिया। इस अवसर पर उप-प्राचार्या श्रीमती अनीता नरूला, डॉ रीना शुक्ला, डॉ सपना ठाकुर, एम भाग्य़लक्ष्मी, ज्योति शर्मा, अर्चना पात्रा एवं एमएससी की छात्रायें उपस्थित रहीं।
डॉ ज्योति पिल्लई ने गणित को कम्प्यूटर का आधार बताते हुए कम्प्यूटर के विभिन्न क्षेत्रों में गणित के उपयोग के बारे जानकारी दी, जिसमें बुर्ज खलीफा का एक सरल उदाहरण देते हुए गणित का कम्प्यूटर में महत्व प्रतिपादित किया। स्नातकोत्तर गणित की छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने अपनी भूतपूर्व छात्रा के प्रभावशाली व्याख्यान पर हर्ष व्यक्त़ किया। यह व्याख्यान सत्र 2019–20 हेतु आयोजित किये जा रहे है।

Leave a Reply