• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मास्टर्स नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के तैराकों ने 3 स्वर्ण सहित जीते 9 पदक

Feb 15, 2020

Durg wins 9 medals in Masters Gamesवडोदरा। गुजरात के वडोदरा मे 5 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित थर्ड मास्टर्स नेशनल गेम्स में दुर्ग जिले के हनु नाग ने तैराकी में छत्तीसगढ़ के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही जिले के पुरूषोत्तम कुंजाम ने 50 मीटर एवं 100 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्ण जीतकर तालिका में अपना स्थान बनाया। हनु नाग ने 50 मी फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक, 100 मीटर बैक स्ट्रोक मे रजत पदक प्राप्त किया। 9 medals in national masters games50 मीटर बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक, हीरामन रावत ने 200 मी एवं 400 मी फ्री स्टाइल में रजत पदक, 100 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक तथा गीतेश्वर साहू ने 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक प्राप्त किया। तीन स्वर्ण सहित कुल 9 पदकों के साथ जिले के तैराकों ने अपने जिले तथा छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।

Leave a Reply