• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय ने हाईस्कूल स्टूडेन्ट्स को किया कैंसर के प्रति जागरूक

Feb 5, 2020

Cancer day celebrated by BEd Students of SSMVभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपेला, इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपेला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरी एवं खम्हरिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुनवानी में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विद्यार्थियों में कैंसर होने के कारण एवं उपाय से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को सामान्य स्वास्थ्य का ख्याल रखने एवं कैंसर कारक वस्तुओं से बचने की सलाह दी। साथ ही रोग की प्रारंभिक अवस्था में पहचान के लिए सचेत करते हुए बताया कि अन्यान्य रोगों की तरह ही कैंसर का भी इलाज संभव है। पर इसके लिए जरूरी यह है कि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें तथा छोटे छोटे ऐसे परिवर्तनों की उपेक्षा न करें, जिसका कारण समझ में न आ रहा हो।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अनेक सवाल किये जिसका समाधान बीएड प्रशिक्षुओं ने दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया था।

Leave a Reply