• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मौखिक प्रस्तुतिकरण स्पर्धा का आयोजन

Feb 27, 2020

Durg Science College University level competitionदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित एवं सी-कॉस्ट रायपुर द्वारा प्रायोजित शोध छात्र-छात्राओं, स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की मौखिक प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन साइंस कालेज में किया गया। निर्णायक के रूप में सहायक कुलसचिव डॉ. भूपेन्द्र कुलदीप एवं वित्त अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना शर्मा उपस्थित थीं। सहायक प्राध्यापकों की इसी प्रतियोगिता की निर्णायक हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव डॉ. सी.एल. देवांगन थीं। डॉ. अरूणा पल्टा ने कहा कि मौखिक प्रस्तुतिकरण के दौरान विषय-वस्तु, समय की पाबंदी तथा प्रस्तुतिकरण दक्षता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि प्रत्येक प्रस्तुति के दौरान सैकड़ों आंखें हमारी ओर लगी होती है। प्रतिभागियों द्वारा की गयी प्रस्तुतिकरण की गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. पल्टा एवं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सी.एल. देवांगन ने कहा कि विश्वविद्यालय आगामी सत्र में भी विद्याथिर्यों, शोध छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों हेतु अनेक गतिविधियां संपादित की जायेगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने अपने संबोधन में हेमचंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं को उच्च स्तरीय करार देते हुए कहा कि हर प्रतिभागी की कड़ी मेहनत के कारण प्रतियोगिता के निर्णायकों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों के प्रस्तुतिकरण की विशेष रूप से सराहना की।
शोध छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित प्रस्तुतिकरण के आरंभ में साइंस कालेज, दुर्ग के डॉ. अजय सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिक्षकों हेतु आयोजित प्रस्तुतिकरण का संचालन करते हुए डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने नियमों की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों से विषय की महत्ता एवं समय की पाबंदी का पालन करने का आग्रह किया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने किया। मौखिक प्रस्तुतिकरण के दौरान आयोजन समिति के डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अजय सिंह, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. मौसमी डे, डॉ. निखिल मिश्रा, डॉ. सोमेन्द्र, श्री दिनेश, डॉ. संजू सिन्हा का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में हेमचंद यादव की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने शिक्षकों के मौखिक प्रस्तुतिकरण की विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की। प्रथम स्थान स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई की श्रीमती श्वेता दवे, द्वितीय स्थान साईंस कालेज, दुर्ग की श्रीमती मौसमी डे तथा तृतीय स्थान साइंस कालेज, दुर्ग के 2 प्रतिभागियों डॉ. विजयलक्ष्मी नायडू एवं डॉ. एकता सिंह को प्राप्त हुआ। शोध विद्याथिर्यों में साईंस कालेज, दुर्ग के एस.श्रीविद्या प्रथम, तारिणी साहू द्वितीय तथा अनामिका शर्मा तृतीय स्थान पर रही। स्नातकोत्तर विद्याथिर्यों में कु. समता सलेचा एम.एससी भौतिक शास्त्र, प्रथम तनुजा कल्याण महाविद्यालय भिलाई, द्वितीय तथा अनंदिता विष्वास, साईंस कालेज, दुर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेता प्रतिभागियों को 28 फरवरी को दोपहर 2.00 बजे दुर्ग विष्वविद्यालय परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सीकॉस्ट रायपुर के डायरेक्टर जनरल श्री मुदित कुमार सिंह होंगे।

Leave a Reply