• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कालेज में सीएसआर नेट व सहायक प्राध्यापक परीक्षा की कोचिंग

Mar 5, 2020

NET Coaching at SSSSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय में सीएसआर नेट एवं पीएससी सहायक प्राध्यापक की कोचिंग 7 मार्च से प्रारंभि की जा रही है। ये कक्षाएं दोपहर 12:30 से 3 बजे तक होंगी। अनुभवी प्राध्यापकों व विषय-विशेषज्ञों द्वारा क्लास ली जायेगी। इसमें सीएसआर लाइफ साइंस पर केन्द्रित रहेगा। छग सहायक प्राध्यापक परीक्षा के लिये प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन पर आधारित रहेगा व वाणिज्य विषय पर केन्द्रित होगा। विषय की अलग-अलग इकाई अलग-अलग प्राध्यापकों द्वारा पढ़ाया जायेगा।प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अर्थाभाव के अभाव में बहुत से योग्य उम्मीदवार कोचिंग सुविधा नहीं ले पाते हैं। उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण वह सफल नहीं हो पाते। इसलिये महाविद्यालय में इस कोचिंग की व्यवस्था की गयी है। इस कोचिंग में प्राध्यापक डॉ. निहारिका देवांगन, डॉ. सुनीता वर्मा, डॉ. अजीता सजीत, डॉ. शमा अ. बेग, स.प्रा. सुनीता शर्मा, स.प्रा. शैलजा पवार, स.प्रा. पूजा सोढ़ा कक्षायें लेंगी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। साथ ही बाहर से भी विषय-विशेषज्ञ को बुलाया जायेगा।

One thought on “स्वरूपानंद कालेज में सीएसआर नेट व सहायक प्राध्यापक परीक्षा की कोचिंग”

Leave a Reply