• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज को राष्ट्रीय कला एवं संस्कृति महोत्सव में द्वितीय पुरस्कार

Mar 6, 2020

MJ College wins second prize in national level competitionभिलाई। एमजे कालेज को इलाहाबाद में आयोजित राष्ट्रीय कला एवं संस्कृतिक महोत्सव में द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है। कालेज को यह पुरस्कार लोकनृत्य वर्ग में दिया गया है। इसमें एमजे कालेज के शिक्षा संकाय की छात्राओं ने भाग लिया था। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे तथा शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया ने बधाई दी है। महाविद्यालय की टीम ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता दी तथा छत्तीसगढ़ की खुशबू बिखेरने में सफल रही।
MJ College wins second prize in national competitionराष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं कला महोत्सव ‘मस्ती की पाठशाला’ का आयोजन एसएस खन्ना गल्र्स डिग्री कालेज इलाहाबाद द्वारा किया गया था। महाविद्यालय की टीम प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं सहा. प्राध्यापक शकुन्तला जलकारे के नेतृत्व में इलाहाबाद गई थी। इस टीम में सागर बाघ, ज्योति वर्मा, मोनिका वर्मा, कामेश्वरी वर्मा, नम्रता साहू, टाकेश साहू, पूजा चन्देल, पूजा घोष, आरती पाल, अंजु गुप्ता, अंजु यादव एवं विकास कुमार शामिल थे। दल के सभी सदस्यों ने नृत्य एवं नाटक में हिस्सा लिया। नृत्य में उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह रंगोली में मोनिका एवं ज्योति, कबाड़ से जुगाड़ और फेस पेंटिंग में सागर बाघ तथा संगीत में आरती, नम्रता, सागर, ज्योति, कामेश्वरी, ललिता खेस एवं मोनिका ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply