• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एसआरजीआई में बौद्धिक संपदा, कॉपीराइट पर एक दिवसीय कार्यशाला

Mar 11, 2020

Intelectual property rights SRGIभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा औद्योगिक संपत्ति, कॉपीराइट, बौद्धिक संपदा पर अधिकार आदि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आईक्यूएसी) ने सीजी कॉस्ट के सहयोग से किया। सीजी कॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ. अमित दुबे अतिथि वक्ता थे। डॉ. तृप्ति अग्रवाल जैन, प्राचार्या ने आईक्यूएसी को उनके प्रयास के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रीति नवीन यादव ने किया। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने कार्यशाला का लाभ उठाया। समूह के चेयरमैन संजय रूंगटा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कॉलेज के प्रयासों की प्रशंसा करते की एवं कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों के ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करती है। डायरेक्टर साकेत रूंगटा ने इस कार्यशाला के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संजय रुंगटा समूह के असिस्टेंट डायरेक्टर मोहम्मद साजिद अंसारी, डेंटल कॉलेज के डीन डॉ सुधीर पवार, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस वी देशमुख, रूंगटा फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ हामिद खान सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष फैकेल्टी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply