• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देव संस्कृति कालेज ने लगाया सामुदायिक ग्रामीण सर्वेक्षण शिविर

Mar 1, 2020

DSCET camps at Village Nagpuraखपरी। देव संस्कृति महाविद्यालय के शिक्षा विभाग ने ग्राम नगपुरा में एक दिवसीय सामुयादिक ग्रामीण सर्वेक्षण शिविर लगाया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जोनाथन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में जागरूकता रैली, ग्रामीण सर्वेक्षण, स्वच्छता एवं नारी सशक्तिकरण का कार्यक्रम चलाया गया। इसी थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।DSCET-Nagpura-Camp DSCET Department of Educationमहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने बताया कि शिविर बेहद सफल रहा। शाला का पूर्ण सहयोग मिलने के कारण सभी कार्यों का संचालन बेहतर हुआ। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर उवसग्गरं पार्श्व तीर्थ के दर्शन भी किये तथा वहां के प्राकृतिक चिकित्सालय को भी देखा। विद्यार्थियों ने महिला सशक्तिकरण पर एक नुक्कड़ नाटक भी पेश किया जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा। शिविर का संचालन वर्षा शर्मा ने किया। ज्योति शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply