• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संबलपुर महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी : 21वीं सदी में भी प्रासंगिक है श्रीमद् भागवत

Mar 2, 2020

Prasangik hai Geetaसंबलपुर। स्थानीय सरकारी महिला महाविद्यालय में ‘21वीं शदी में श्रीमद् भागवत गीता की प्रासंगिकता’ पर सेमिनार का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में सेवानिवृत अंग्रेजी प्राध्यापिपा डॉ. पंचानन मिश्र मुख्य अतिथि, प्रोफेसर जयंती त्रिपाठी मुख्यवक्ता एवं उजैन सरकारी माधव विज्ञान महाविद्यालय के हिन्दी अध्यापक डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।अतिथि एवं वक्ताओं ने आज के समय में श्रीमद् भागवत गीता का प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उद्घाटन सभा की अध्यक्षता प्राचार्य प्रफुल्ल सेठी ने की एवं अध्यापक योगेश भोई ने संयोजन किया। अध्यापक डॉ. उमाशंकर दास ने अतिथियों का परिचय करवाया एवं डॉ. जयंत करशर्मा ने प्रारंभिक सूचना दी। इस अवसर पर एक स्मरणिका का विमोचन किया गया। विभिन्न तकनीकी अधिवेशन में कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर एसएस नंद, संबलपुर श्रम अदालत के न्यायाधीश गुंडिचा सामंतसिंहार, डॉ. कामदेव साहू, प्रोफेसर ध्रुवचरण पंडा, डॉ. सीमांचल पंडा शामिल हुए थे। महाविद्यालय के संस्कृति, हिन्दी, दर्शन एवं ओड़िया स्नातकोत्तर विभाग की ओर से इस सेमिनार का आयोजन किया गया था।

Leave a Reply