• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्पर्श ने कान्हाकोट में लगाया शिविर, कोरोना से बचाव के दिए टिप्स

Mar 15, 2020

Sparsh Hospital spreads awareness on Coronaभिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने ग्राम कान्हाकोट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के तरीके बताने के साथ ही मधुमेह के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में सौ ग्रामीणों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। साथ ही शिविर में आए लोगों को मुफ्त ओपीडी टिकट्स भी वितरित किए गए। स्पर्श के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय गोयल ने शिविरार्थियों को कोरोना वायरस के विषय में बताया। उन्होंने लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रहने के विभिन्न उपायों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि बीमारियों से बचाव करना बीमारियों का इलाज कराने से बेहतर होता है।Combating Corono, Sparsh tells howडॉ गोयल ने कहा कि कोरोना सहित किसी भी वायरल फीवर से बचने के लिए अनावश्यक यात्रा को टालें। छींकने, खांसने वालों से दूर रहें। बाहर से लौटने पर या कुछ भी खाने से पहले हाथों को साबुन या अच्छे सेनेटाइजर से साफ करें। बाहर निकलते समय या कार्यस्थल पर मास्क का उपयोग करें। बुखार, गले में खराश, नाक से पानी बहना, मितली आना, शरीर का टूटना वायरल फीवर की सूचक है। तत्काल किसी बड़े अस्पताल में जांच कराएं।
डॉ गोयल ने स्वास्थ्य बीमा को वर्तमान की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए कहा कि जटिल होती बीमारियों के कारण इलाज महंगा होता जा रहा है। अकसर अर्थाभाव के कारण लोगों को इलाज कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी इलाज टल जाता है। इससे बचने के लिए व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा अवश्य कराना चाहिए। योजनाबद्ध निवेश होने के कारण इसका लाभ निम्न आय वर्ग के लोग भी उठा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बिना किसी चिंता के बड़े से बड़े अस्पताल में इलाज करा सकते हैं।
मधुमेह विशेषज्ञ डॉ शिवेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव ने मधुमेह के बारे में विस्तार से लोगों को बताया। उन्होंने बताया कि आरामतलब जिन्दगी और गलत खान पान मधुमेह का प्रमुख कारण है। यदि मधुमेह की उपेक्षा की गई तो यह भीतर से पूरे शरीर को खोखला कर देता है और अंतत: मृत्यु का कारण बनता है। उन्होंने मधुमेह की पहचान और उसके प्रबंधन के विषय में सारगर्भित वक्तव्य दिया।
शहर से लगभग 37 किलोमीटर दूर गाड़ाडीह के समीप स्थिति कान्हाकोट के सरपंच सहित लगभग 40 लोगों का इस अवसर पर सम्मान भी किया गया। इन सभी लोगों ने शिविर के आयोजन में बढ़-चढ़ कर सहयोग किया था। शिविर में स्पर्श के विपणन प्रबंधक आलोकेश चटर्जी, सुरक्षा प्रभारी नम: शिवाय सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply