• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सीए, सीएमए, सीएस लहराया परचम

Mar 18, 2020

¯CMA CS CA SSSSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के साथ ही प्राध्यापकों के निर्देशन में व्यवसायिक परीक्षाओं में भी बाजी मारी। सीए, सीएमए एवं सीएस की परीक्षाओं में छात्रों ने फाउण्डेषन एवं इंटर की परीक्षाएं उत्तीर्ण की। महाविद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने सीएमए इंटर के दोनों गु्रप उत्तीर्ण किये। इनमें अंजली कानस्कर, अमन राज बीकई (बी.कॉम-अंतिम वर्ष), सोनिया ब्रम्हसे, प्राची त्रिपाठी, पुष्पांजली साहू एवं प्रीति ओक (बी.कॉम-द्वितीय वर्ष) शामिल हैं।SSSSMV CA CS CMAप्रांजली कठाने -बी.कॉम-तृतीय वर्ष, देविका बंसल, सत्यम सिंह एवं काम्या चावला – बी.कॉम-द्वितीय वर्ष ने एक ग्रुप सीएमए. इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। बी.कॉम-प्रथम वर्ष के छात्रों नागेश खुटे, धनंजय आर्य, ए. भागर्वी एवं अवंतिका ने सीएमए. फाउण्डेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की। बी.कॉम-द्वितीय वर्ष की छात्रा ए. सुषमा ने सी.ए. इंटर दोनों गु्रप में सफलता हासिल की। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर नियमित कक्षाओं के अलावा शिक्षकों द्वारा प्रोफेशनल कोर्स हेतु दिये जाने वाले मार्गदर्शन को बताया।
छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला एवं समस्त प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply