• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इग्नू पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन कक्षाओं में दुर्ग का अध्ययन केन्द्र अव्वल

May 1, 2020

Online classes for IGNOU courses in science collegeदुर्ग। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए हुए विद्यार्थियों की ऑनलाईन कक्षाएं आयोजित करने में साइंस कॉलेज दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र सबसे आगे चल रहा है। अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 के समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से इग्नू के जनवरी 2020 सत्र में प्रवेशित विद्याथिर्यों की ऑनलाईन कक्षाएं अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा संचालित की जा रही हैं।अध्ययन केन्द्र के अन्य दो सहायक सहायक समन्वयक डॉ. जी. एस. ठाकुर तथा डॉ. प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि इग्नू के रायपुर स्थित रीजनल सेंटर की डायरेक्टर डॉ. संगीता मांझी के निर्देशानुसार प्रात: एवं संध्यकालीन दो पृथक-पृथक सत्रों में ऑन लाईन कक्षाएं जारी हैं। विद्यार्थी ऑनलाईन कक्षाओं का लाभ लेने हेतु अध्ययन केन्द्र दुर्ग अथवा रीजनल सेंटर रायपुर से दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।
वर्तमान में चल रही ऑन लाइन कक्षाओं में पीजीसीजीआई (पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियों इंफारमेटिक्स की कक्षाएं डॉ. प्रशान्त श्रीवासतव तथा डॉ. विकास स्वर्णकार, एमसीए एवं बीसीए की कक्षाएं डॉ. दिलीप साहू व प्रफुल्ल मानिकपुरी तथा लाइब्रेरी साइंस की कक्षाएं विनोद अहिरवार, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सरल डेवलेपमेंट (पजीजीडीआईडी) तथा ग्रामीण विकास में एम. ए. मास्टर ऑफ सोशलवर्कर (एमएसडब्लू) की कक्षाएं डॉ. सपना शर्मा सारस्वत, बीकाम व एम. काम की कक्षाएं डॉ. ओ. पी. गुप्ता तथा राजनीति शास्त्र की कक्षाएं डॉ. अरविंद शुक्ला द्वारा संचालित की जा रही है ।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप के अनुसार वर्तमान में ऑनलाइन असाइनमेंट रायपुर कार्यालय में प्राप्त किये जा रहे है। असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित है। डॉ. कश्यप ने अधिक से अधिक विद्याथिर्यों को ऑनलाईन कक्षाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply