• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे नर्सिंग कालेज ने ऑनलाइन पूरा किया पाठ्यक्रम, क्लिनिकल का इंतजार

May 8, 2020

Nursing classess onlineभिलाई। कोरोना लाकडाउन के बीच एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के सभी वर्षों का पाठ्यक्रम ऑनलाइन क्लासेस द्वारा पूरा किया जा रहा है। अधिकांश क्लासेस का पाठ्यक्रम पूर्ण हो चुका है। बच्चे अपने टीचर्स के साथ डिजिटली इसे रिवाइज कर रहे हैं। लॉकडाउन हटते ही इन बच्चों का क्लिनिकल प्रारंभ हो जाएगा।Online nursing Classessमहाविद्यालय की प्राचार्य सी कन्नम्मल ने बताया कि महाविद्यलाय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश पर मार्च के तीसरे सप्ताह से ही आनलाइन क्लासेस प्रारंभ कर दिये गये थे। सभी फैकल्टीज ने ऑनलाइन लेकचर्स, ऑडियो-विजुअल कंटेन्ट तथा वेबिनार के माध्यम से अपना पाठ्यक्रम पूरा किया। जहां जहां जरूरत पड़ी जूम तथा गूगल डुओ पर भी क्लासेस ली गई जिसमें बच्चों ने अपने डाउट्स क्लीयर किए। व्हाट्सअप ग्रुप से प्रतिदिन उपस्थिति भी दर्ज होती रही।
उन्होंने बताया कि उप प्राचार्य सिजी थॉमस, पूर्णिमा दास, प्रवीण कुमार, डैनियल तमिलसेलवन, सुनीता साहू, अंजलि चन्द्राकर, नेहा देवांगन, रेणुका मजुमदार, यंशुमन वर्मा ने अपने अपने घर से ही क्लासेस का संचालन किया। नेटवर्क प्राब्लम्स से निपटने के लिए वीडियो लेक्चर्स का भी उपयोग किया गया जिसे बच्चों को भेज दिया गया।

Leave a Reply