• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीधी में चोरी की अनोखी घटनाः मजिस्ट्रेट के घर से 5 रोटियां ले गए चोर

May 23, 2020

Chapatis stolen from Magistrates houseसीधी। लॉकडाउन में पुलिस का सारा ध्यान कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने पर लगा है, लेकिन इससे छोटी आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। शहरों में चोरी की वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के सीधी से ऐसी ही एक वारदात सामने आई है जिसमें चोर न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में घुसे, लेकिन केवल 5 रोटियां और 1900 रुपए चुराकर लौट आए।सीधी के जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक कुमार सिंह के सरकारी घर में चोर खिड़की की ग्रिल काटकर किचन में घुसे। किचन में रोटियां रखी थीं। चोरों ने उसमें से पांच रोटियां चुरा ली। वहीं एक पैंट भी टंगी थी जिसकी जेब में 1900 रुपए थे। चोर यह रकम भी अपने साथ ले गए। ताज्जुब यह कि चोरों ने बाकी सामानों को बिखरा कर छोड़ दिया। घर में कीमती आभूषणों के साथ घरेलू सामान भी थे, लेकिन चोरों ने उसे हाथ तक नहीं लगाया।

Leave a Reply