• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कालेज में कोविड-19 पर अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाईन क्विज का आयोजन

May 24, 2020

Online Quiz on Coronaभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय द्वारा कोविड-19 पर अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ. दीपक शर्मा सीओओ स्वामी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता के लिये यह प्रतियोगिता कराना सराहनीय कार्य रहा। कार्यक्रम की संयोजिक डॉ. रचना पांडे ने कहा कि कोविड-19 पेंडमिक पूरे विश्व में विकराल रूप लिया हुआ है। इस दौरान लोगों में जागरूकता लाना आवश्यक हो गया है जिससे संबंधित जानकारियां लोगों को प्राप्त हो सके एवं लोग अपने आप को सुरक्षित कर सकें।प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा सम्पूर्ण विश्व में कोविड-19 को लेकर विभिन्न वर्गों में कितनी जागरुकता है एवं इससे संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत होने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। क्विज इसका बेहतर माध्यम साबित हुआ है।
इस प्रतियोगिता में डॉ. मुकेश कुमार मीरोथे, जयंत कुमार जापान जामिया मिलिया इस्लामाबाद, धीरज कुमार न्यूर्याक, अंकुर पांडे जकार्ता, दिलसौज यूरोप, रूबीना पाकिस्तान, डॉ. संगम वर्मा चंदीगढ़, पूजा मेहरा, आशा विद्यापीठ डिम्ड युनिवसिर्टी, सौम्या तोमर के. आर. जी. ग्वालियर, रिषिकेष डलास यू.एस.ए. गुरमित कौर गुरदासपुर, डॉ. मुक्प्पा राठोर बंगलोर, डॉ पंडित जी बाने सोलापुर, षोभा भाकर जैन विष्व भारतीय इंस्टीट्यूट, जागृति यूनिवर्सिटी आॅफ इलाहाबाद, सुलील पुनिया नागपुर, रीमा वनस्थली विद्यापीठ, अनीता बी. पटेल विषनगर, जोगींदर कौर फरीदाबाद, महेंन्द्र सिंह भाटिया, रूबीना हरपुर आदि प्रतिभागियों ने उत्कृश्ट अंक प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता में कोविड-19 का पहला मरीज किस शहर में मिला इससे बचाव हेतु क्या सावधानियां बरतनी चाहिये, कोविड-19 हेतु भारत में टोल फ्री हेल्प लाईन नं. क्या है, कोरोना पीड़ित व्यक्ति की जानकारी किस अवधि में होती है, कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे प्रवेष करता है, क्वारंटाईन षब्द कहा से आया, इस बीमारी से किस उम्र के व्यक्ति सर्वाधिक संक्रमित है, कोरोना से पीड़ित व्यक्ति में कौन से लक्षण पाये जाते है, इसे नियंत्रित करने का प्रभावी तरीका क्या है, मास्क लगाना क्यों आवष्यक है? इस तरह के रोचक प्रष्न अंतर्राश्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में पूछे गये। जिन प्रतिभागियों को 50 से अधिक अंक प्राप्त हुये उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply