• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज का कोरोना पर आॅनलाइन क्विज, सैकड़ों ने दी प्रतिभागिता

May 28, 2020

Online Quiz on Corona by MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज ने कोरोना वायरस पर आॅनलाइन क्विज का आयोजन किया जिसमें देश भर से सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कोरोना एक ऐसी वैश्विक महामारी के रूप में सामने आया है जिसने जीवन की गति को थाम लिया है। न तो इसकी कोई दवा है और न ही वैक्सीन। ऐसे में केवल जागरूकता ही लोगों को बचा सकती है। इसी विषय पर इस क्विज का आयोजन किया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल चौबे ने बताया कि मई के दूसरे सप्ताह में इस क्विज को प्रारंभ किया गया तथा सोशल मीडिया एवं ईमेल द्वारा लोगों को प्रतिभागिता के लिए आमंत्रित किया गया। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ वैकल्पिक उत्तर दिए गए थे। 100 अंकों की इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को तत्काल डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि हम सभी को ऐसा लगता है कि हम कोरोना के बारे में सबकुछ जानते हैं और लगातार अपडेट भी हो रहे हैं। पर हमारी जानकारी कितनी पुख्ता है, इसका अंदाजा इस प्रतियोगिता में भागीदारी कर लगाया जा सकता है। इसमें कुछ प्रश्न जहां कोरोना वायरस की प्रकृति से जुड़े हैं वहीं कुछ अन्य प्रश्न इस महामारी के आरंभ से लेकर अब तक की उसकी यात्रा से जुड़े हैं।
इस आनलाइन क्विज प्रतियोगिता में पहले ही सप्ताह में 700 से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी दी। छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक, प्राध्यापक एवं दीगर व्यवसाय से जुड़े लोग भी भाग ले रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रतिभागियों की संख्या 5 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है।

One thought on “एमजे कालेज का कोरोना पर आॅनलाइन क्विज, सैकड़ों ने दी प्रतिभागिता”

Leave a Reply