• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोरोना के बीच चुप नहीं बैठे हैं साइंस कालेज के एनएसएस वालंटियर

May 24, 2020

NSS volunteers of Science collegeदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आर.एन. सिंह की प्रेरणा से कोरोना वायरस से जागरूकता लाने हेतु गांवों, शहरों में मास्क का वितरण किया गया। एन.एस.एस. इकाई ने लोगों से कोरोना वायरस से बचने हेतु सैनिटाइजर, मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेनिंग का पालन करने की अपील की। स्वयं सेवकों ने लॉकडाउन में सरकार के विभिन्न निर्देशों का पालन करते हुए अपना बचाव हेतु घर में ही रहने का लोगों से आग्रह किया। लॉकडाउन के समय का सद्उपयोग करते हुए एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने प्यास से व्याकुल पक्षियों हेतु गांवों में जगह-जगह जल की व्यवस्था की है, जिससे पक्षियों की प्यास के कारण असमय मृत्यु न हो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना मान ने बताया कि एन.एस.एस. स्वयं सेवक अपने-अपने गांवों, कस्बों में मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार की मदद करें तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि स्वयं सेवकों ने जागरूकता लाने हेतु गांवों में दीवारों पर नारा व स्लोगन लेखन, पोस्टर लेखन तथा माइक द्वारा भी लोगों को समझाने का प्रयास किया है। स्वयं सेवकों में पारसमणी वर्मा, शुभम साहू, कमलेश वर्मा, विशु आडिल, दुर्गा दास, मनोज कुमार, अमित टण्डन, प्रीति देशमुख, कुलेश्वरी, प्रकाश सोनी, सुष्मिता, साक्षी, योगेश्वरी, यंजना, लेविश कुमार ने विशेष कार्य किया।

Leave a Reply