• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मां शारदा चैरिटेबल ट्रस्ट की कोरोना चित्रकारी प्रतियोगिता के परिणाम

May 28, 2020

MSSCT Drawing Competitionभिलाई। कोविड-19 महामारी पर जागरूकता लाने के लिए मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तीन स्तरों पर एक चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल स्तर पर पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों, कक्षा छठवीं से बारहवीं तक एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता में 108 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्कूल स्तर पर कक्षा पहली से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के वर्ग में प्रथम पुरस्कार डीपीएस दुर्ग की अंशिका दानी, द्वितीय पुरस्कार डीपीएस रिसाली के अयान फारूकी तथा तीसरा पुरस्कार ओम गुरुकुल रायपुर की नीतू खुटे को प्रदान किया गया।MSSCT Painting Competitionस्कूल स्तर पर कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के वर्ग का प्रथम पुरस्कार केन्द्रीय विद्यालय की नलीजा खातून, द्वितीय पुरस्कार एमबीवीबी स्कूल की हर्षिता बागस्कर तथा तृतीय पुरस्कार एमबीवीबी स्कूल की शुभांगी बिसवाल को प्रदान किया गया।
MSSCT Painting Competitionमहाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बीसीईटी की निशा साहू, द्वितीय पुरस्कार एसएसटीसी के मृणाल सिन्हा तथा तृतीय पुरस्कार एसएसाएसएमवी की काम्या चावाला को प्रदान किया गया।
MSSCT Drawing Competitionअन्य विजेताओं में ओपीजेएस रायगढ़ की मोकक्षिका अग्रवाल, सेंट थॉमस कालेज के दानी प्रसाद शर्मा, एमजे कालेज की निशी मेश्राम, डीपीएस दुर्ग की आफिया फारूकी तथा डीपीएस दुर्ग की आइशा फारूकी शामिल हैं।
सभी छात्र-छात्राओं को माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा। निर्णायक मण्डल में प्रमुख रूप से एडव्होकेट गौरी गुहा, एम.जे. कॉलेज की संचालक श्रीलेखा विरूलकर, समाज सेवी एम.सी जैन, उद्योगपति अमित श्रीवास्तव, सी.ए. विकास पाण्डेय, फजल फारूखी, रमेश पटेल, रूची बॉॅफना, डॉ. मिठ्ठू प्रमुख थे।

Leave a Reply