• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लॉकडाउन के बीच बायजूस ने आरसीइटी कैम्पस में दिए 10 लाख के जॉब ऑफ़र

May 24, 2020

BYJU's offers 10 lac package to RCET studentsभिलाई। कोरोना लॉकडाउन से एक तरफ जहां देश का शिक्षा जगत हलाकान है वहीं रूंगटा कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आरसीईटी) के तीन बच्चों ने ऑनलाइन कैम्पस के जरिए बायजूस कंपनी में 10 लाख के पैकेज हासिल किए हैं। ऑनलाइन चयन प्रक्रिया में संतोष रूंगटा समूह के भिलाई एवं रायपुर में संचालित महाविद्यालयों के 290 बच्चों ने तीन अलग अलग चरणों में भाग लिया था। आरसीइटी में देश की नामी कंपनी बायजूस ने डिजिटल कैंपस के माध्यम से युवाओं को भागीदारी का मौका दिया। बायजूस बच्चों को ई लर्निंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके। उक्त कंपनी ने श्रेष्ठता साबित करने वाली इंजीनियरिंग की छात्राएं अपूर्वा श्रीवास्तव, मेघना गूदला, प्रिया सिंह को जॉब ऑफ़र किया है। ज्ञात रहे कि छह महीने के अंदर आरसीइटी कैंपस में लगभग दर्जनभर कंपनियों ने कैंपस लगाकर युवाओं को रोजगार का लगातार मौका दे चुकी है।

Leave a Reply