• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुर्ग विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क पर विशेष ऑनलाइन कार्यशाला 15 जून से

Jun 12, 2020

Workshop on PhD Course Workदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में पीएचडी कोर्स वर्क कर रहे छात्र-छात्राओं हेतु विशेष ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन 15 जून से 24 जून तक लगातार किया जायेगा। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशान्त श्रीवास्तव एवं सहा. कुलसचिव (अका.) डॉ. सुमीत अग्रवाल ने संयुक्त रूप बताया कि प्रतिदिन 3.00-5.00 बजे के मध्य इन ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। ऑनलाईन कक्षाओं में जुड़ने हेतु दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा एक व्हाट्सप ग्रुप बनाया गया है जिसके द्वारा कक्षाओं के लिंक की सूचना समस्त प्रतिभागी शोध छात्र-छात्राओं को दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि यूजीसी नई दिल्ली द्वारा पीएचडी कोर्स वर्क के पाठ्यक्रम में नैतिकता, सदाचरण, रिसर्च मैथेडोलॉजी, दर्शन, शोध पत्र प्रकाशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, शोध आंकड़ों की नकल, ऑनलाईन प्रकाशन, वैज्ञानिक आचरण, शोध कार्य हेतु विभिन्न सॉफ्टवेयर का अनुप्रयोग तथा प्रकाशन संबंधी नैतिकता जैसे विभिन्न बिन्दु शामिल किये गये है। इन्हीं बिन्दुओं पर शोध छात्र-छात्राओं हेतु हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा 10 दिवसीय ऑनलाईन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अकादमिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुमीत अग्रवाल के अनुसार प्रत्येक शोध छात्र-छात्राओं को कोर्स वर्क पूर्ण करने हेतु इन आनलाईन कक्षाओं में उपस्थित रहना अनिवार्य है। इस कार्यशाला की समाप्ति के पश्चात् प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा तथा प्रमाण पत्र धारी शोध छात्र ही कोर्स वर्क संबंधी दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा बैठने के पात्र होंगे। इस 10 दिवसीय कार्यशाला में जो विषय विशेषज्ञ शोध विद्यार्थियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण देंगे उनमें डॉ उषा किरण अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य शास. कन्या महाविद्यालय, देवेन्द्र नगर, रायपुर, डॉ प्रीता लाल, सहा. प्राध्यापक, अर्थशास्त्र, शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय, सिमगा, डॉ इमतियाज अहमद, आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर, डॉ सुपर्ण सेन गुप्ता, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर एवं डॉ प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग शामिल है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग डॉ प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 24 अप्रैल 2020 के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को विश्वविद्यालय द्वारा 1000/- रूपये नगद पुरस्कार उनके खाते में डाला जा रहा है तथा सभी विजेताओं को ऑनलाईन ई-सर्टिफिकेट प्रेषित किया जा चुका है।

Leave a Reply