• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पावर हाउस प्रगति मार्केट में मिलेगा महिला उद्यमिता को विस्तार, खाद्य उत्पादों पर फोकस

Jun 19, 2020

Bhilai Nagar Nigam Meetingभिलाई। महिलाओं के लिए विशेष तौर पर बनाए जा रहे पावर हाउस के समीप प्रगति मार्केट में शहरवासियों को बेहतर खाद्य के प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए आज निगम सभागार में महिलाओं के द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर बैठक हुई। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर उपायुक्त तरुण पाल लहरें ने सिटी लेवल फेडरेशन की महिलाओं की बैठक ली। इन महिलाओं को अच्छे खाद्य उत्पाद तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। Power House Pragati Marketसाथ ही यह कहा गया कि खाद्य एवं औषधि विभाग से जल्द से जल्द पंजीयन करा लेवे, ताकि गुणवत्ता पूर्वक खाद्य उत्पाद शहरवासी को मिल सके! उल्लेखनीय है कि भिलाई निगम द्वारा महिला समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उददेश्य से बनने वाले प्रगति नगर मार्केट का महापौर श्री देवेन्द्र यादव द्वारा कुछ दिन पूर्व भूमिपूजन किया जा चुका है। महिलाओं के लिए बनाए जाने वाले मार्केट में हरियाली के साथ ही भवन का भीतरी हिस्सा पूर्णत: वातानुकुलित रहेगा इसे बड़े शॉपिंग मॉल के तर्ज पर बनाया जा रहा है, महिला समूहों की बैठक व्यवस्था के साथ ही कैन्टीन की सुविधा स्थल पर उपलब्ध होगी जिसका संचालन महिलाएं करेंगी। अधोसंरचना मद, डीएमएफ एवं महापौर निधि की राशि करीब एक करोड़ 48 लाख की लागत से बनने वाला प्रगति मार्केट पूरी तरह से महिलाओं के लिए होगा जहां महिला समूह अपने उत्पादों का विक्रय करेंगी। महापौर श्री देवेन्द्र यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल प्रगति मार्केट मे पंजीकृत महिला समूहों द्वारा निर्मित किए जाने वाले विभिन्न उत्पाद जैसे साबुन, निरमा, कपड़े के थैले, सजावटी सामान, हस्तशिल्प, चिप्स, पापड़, फिनाइल, चटाई, कपड़े इत्यादि को विक्रय करने का एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। स्थल में डोम शेड का भी निर्माण किया जाएगा, जहां महिलाओं को सामान निर्मित करने स्टाॅल प्रदान किया जाएगा। किसी भी स्टाॅल में महिला समूह का एकाधिकार नहीं रहेगा न्यूनतम शुल्क के साथ तय सीमा के लिए इसे प्रदान किया जाएगा ताकि सभी महिला समूह को यहां पर व्यवसाय करने का मौका मिल सके, इसे रोटेशन के आधार पर किया जाएगा। निगम द्वारा संचालित सीएलएफ, एलएलएफ और एसएसजी की महिलाएं अपने उत्पादों का विक्रय कर सकेंगी। मार्केट महिलाओं के व्यवसाय के लिए बनना है इसलिए उसी अनुरूप दीवारों का रंग रोगन होगा, प्रगति मार्केट को हरा भरा वातारण बनाने पौधे लगाएं जाएंगे, महिला समूहों के बैठक व्यवस्था के साथ ही कैन्टिन की सुविधा होगी! प्रगति मार्केट में गजीबों, आवागमन के लिए सड़क, पेवर ब्लॉक, मुख्य द्वार का निर्माण, हरा-भरा वातावरण के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे, छाया के लिए शेड, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक शौचालय निर्माण एवं कैंटीन का निर्माण किया जाएगा! बैठक में अधीक्षण अभियंता आरके साहू, उपायुक्त तरुण पाल लहरें, एकता शर्मा,फणींद्र बोस, नलिनी तनेजा एवं सिटी लेवल फेडरेशन की महिलाएं उपस्थित रही!

Leave a Reply