• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में “वैश्विक स्तर पर अनुसंधान एवं विकास पर कोरोना का प्रभाव” पर अंतरराष्ट्राय वेबीनार

Jun 30, 2020

International Science Webinar at YVT Science College Durgदुर्ग। “वैश्विक स्तर पर अनुसंधान एवं विकास पर कोरोना का प्रभाव” विषय पर बीआईटी रायपुर तथा ल्यूमिनेसेन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के सहयोग से शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह एवं वेबीनार के संयोजक डॉ जगजीत कौर सलूजा ने बताया कि इस वेबीनार में 6 देशों के वैज्ञानिको के साथ-साथ भारत के 13 प्रांत के वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापकों तथा शोधकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इन देशों में बेल्जीयम, ताईवान, पोलैंड, अमेरिका, जापान आदि के वैज्ञानिक शामिल थे।वेबीनार के संयोजक डॉ जगजीत कौर सलूजा ने स्वागत भाषण दिया। बीआईटी रायपुर के प्राचार्य डॉ टी रामाराव ने उद्घाटन भाषण दिया। बेल्जियम के घेंट विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ पोएलमैन डर्क ने ”नियर इन्फ्रारेड परसिसटेन्ट ल्यूमिनेसेन्स फॉर मेडिकल इमेजिंग“ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। एमएस विश्वविद्यालय बड़ौदा के प्रोफेसर डॉ केवीआर मूर्ति ने ”पराबैंगनी प्रकाश के 254 नैनोमीटर तरंगदैर्घ्य द्वारा कोरोना वायरस का खत्मा“ विषय पर व्याख्यान देते हुए कारोना महामारी के समय शारीरिक दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग) के महत्व पर प्रकाश डाला तथा घर में रहकर कार्य करने की सलाह दी।
राष्ट्रीय ताईवान विश्वविद्यालय ताइपेई की प्रोफेसर डॉ सुदीप्ता सोम ने ”श्वेत प्रकाश वाले एलईडी“ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इनका जीवन परिचय महाविद्यालय के पोस्ट डॉक्टोरल फेलो एवं वैज्ञानिक डॉ नेहा दुबे ने प्रस्तुत किया। सैन्य तकनीकी विश्वविद्यालय पोलैंड के वक्ता प्रोफेसर डॉ मिकालस्का डोमांस्का मार्ता ने ”इन्ट्रोडक्शन ऑफ एनोडेड ऑक्साइड, मॉर्फोलॉजी एंड प्रापर्टीज इन्फल्यून्सड बाई एनोडाईजेशन कंडीशन्स एंड देयर एप्लीकेशन्स“ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इनका परिचय बीआईटी रायपुर के प्राध्यापक डॉ मो ख्वाजा मोईनुद्दीन ने प्रस्तुत किया एवं स्वागत महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णा बोस ने किया।
न्यू जर्सी अमेरिका के रोवान विश्वविद्यालय से शामिल प्रो डॉ कंदलम रामानुजाचारी ने ”ड्रग डेलिवरी“ विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उनका स्वागत डॉ केवीआर मूर्ति ने किया। चूभू विश्वविद्यालय जापान के वक्ता डॉ धनंजय कुमार देशमुख ने ”कोविड-19 एवं वैश्विक स्तर पर अनुसंधान एवं विकास पर इसका प्रभाव” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया। इनका जीवन परिचय डॉ श्वेता तिवारी ने दिया।
आरटीएम विश्वविद्यालय नागपुर के प्राध्यापक डॉ एसजे ढ़ोबले ने ”फॉस्फोरस फॉर इंक एंड इट्स एप्लीकेशन्स“ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में वेबीनार के मुख्य संरक्षक डॉ टी रामाराव तथा संयोजक डॉ जगजीत कौर सलूजा एवं डॉ विकास दूबे ने इस वेबीनार का निष्कर्ष प्रस्तुत किया। डॉ नेहा दूबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अजय कुमार सिंह एवं भूगर्भ शास्त्र के प्राध्यापक डॉ श्रीनिवास देशमुख को सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply