• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीबीएसर्ई बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए घर बैठे मिलेगी कोचिंग

Jun 2, 2020

Coaching for CBSE Examsनई दिल्ली। देशभर के लाखों छात्र 12वीं कक्षा की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं। यह छात्र अब अपने घर पर ही इन परीक्षाओं से जुड़ी कोचिंग हासिल कर सकते हैं। छात्रों को जिन विषयों की कोचिंग दी जाएगी उनमें कम्प्यूटर साइंस, ज्योग्राफी, बायोटेक्नोलॉजी आदि विषय शामिल हैं।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link

दरअसल दिल्ली समेत देशभर के तमाम कोचिंग संस्थान लाक डाउन के दौरान बंद रहे हैं। ऐसे में घर बैठे आनलाइन माध्यम से कोचिंग इनके लिए खासी मददगार साबित होगी।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि एनआईओएस स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से सीनियर सेकेंडरी स्तर के छात्रों के लिए लाइव सेशन प्रसारित करने जा रहा है। इस प्रसारण में वह विषय भी कवर किए जाएंगे जिन विषयों की बोर्ड परीक्षाएं अभी सीबीएसई द्वारा ली जानी बाकी है।

Leave a Reply