• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालयीन निबंध स्पर्धा में जीते पुरस्कार

Jun 3, 2020

SSSSMV students bring laurels to the collegeदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय स्थापना दिवस (24 अप्रेल) के अवसर पर आॅनलाईन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ‘कोरोना महामारी की चुनौतियो से निपटने मे उच्च शिक्षा का समग्र प्रयास’ पर किया गया। स्वरूपानंद महाविद्यालय की अदिती रानी कजूर बी.एस.सी. प्रथम वर्ष ने अंग्रेजी भाषा में निबंध लेखन की श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया यह आयोजन अंग्रेजी व हिन्दी भाषा मे किया गया था।वहीं शासकीय कन्या कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ई-पोस्टर प्रतियोगिता में स्वरूपानंद महाविद्यालय बी.एड. छात्रा मिनोती बेहरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थी की उपलब्धि पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा स्वरूपानंद महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की सी.ओ.ओ. डॉ. मोनिषा शर्मा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने बधाई दी एवं कहा कोविड-19 के कारण जब सब घर के अंदर है उस समय विद्यार्थी अपनी रचनात्मक प्रतिभा को उकेर रहें है व अपनी कला के द्वारा जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे है अत्यंत गर्व का विषय है।

Leave a Reply