• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पौधरोपण कोलाज प्रतियोगिता में गीतांजली को मिला पहला पुरस्कार

Jul 19, 2020

Tree Plantation Collageदुर्ग। पर्यावरण संवर्धन अभियान के तहत शहर में अलग-अलग जगहों पर समाज के प्रबुध्द वर्ग अपने हाथों से वृक्षारोपण कर इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुये है। इसी अभियान को सफल बनाने और वृक्षारोपण के प्रति विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारी समझाने के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय, देवेन्द्र नगर, रायपुर द्वारा संकल्प तरूवर कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बहुत विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के लिए यह हर्ष की बात है, कि इस प्रतियोगिता में एम.एससी अंतिम भौतिकी की गीतांजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आरएन सिंह ने गीतांजली को बधाईयां एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ वृक्षारोपण करना नहीं होना चाहिए बल्कि शहर को हरा भरा बनाने के लिए पौधे को वृक्ष का रूप देना भी हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए, जिसके लिए पौधे की नियमित देखभाल होनी चाहिए। नैक कॉआडिनेटर डॉ जगजीत कौर सलूजा ने गीतांजली को बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। लोगों द्वारा अपने घरों, कालोनी, ऑफिस के आसपास हरियाली बनाने के लिए लगातार पौधे लगाये जा रहें है। ज्ञात हो कि धरती की हरियाली वापस करने के लिए आज व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। प्रदूषण से कराहते मानव जीवन आज स्वस्थ श्वास लेने के लिए तरस रहा है, इस स्थिति से निपटने के लिए हमें सभी पौधे की देखरेख अपने संतान जैसे करने की आवश्यकता है, जिससे हमारे आसपास हरियाली का वातावरण बना रहें।

Leave a Reply