• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

यूनिवर्सिटी और साइंस कालेज द्वारा 10 दिवसीय फेकल्टी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम 21 जुलाई से

Jul 16, 2020

Training programme by Hemchand Yadav University Durgदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग तथा शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से दस दिवसीय ऑनलाईन फेकल्टी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 21 से 30 जुलाई के मध्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 12.00 से 2.00 बजे के बीच होगा। इसमें यूनिवर्सिटी के अधीन सभी शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल हिस्सा ले सकते हैं। साइंस कॉलेज दुर्ग के प्राचार्य डॉ आर.एन.सिंह ने बताया कि अधिकतम 500 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे। स्थान रिक्त रहने पर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के बाहर के प्राध्यापकों को भी पंजीकृत किया जा सकता है।
कुलसचिव डॉ सी. एल. देवांगन ने बताया कि दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस 10 दिवसीय फेकल्टी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम में भाग लेने हेतु प्रतिभागी प्राध्यापकों को दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट में 18 जुलाई 2020 से उपलब्ध गूगल फॉर्म में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। केवल पंजीकृत प्राध्यापकों को ऑनलाइन प्रोग्राम का लिंक तथा पासवर्ड भेजा जायेगा बिना पंजीयन के किसी भी प्राध्यापक को प्रोग्राम शामिल होने की पात्रता नहीं होगी तथा उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा।
साइंस कॉलेज, दुर्ग की आईक्यूएसी समन्वयक डॉ पदमावती एवं नैक समन्वयक डॉ जगजीत कौर सलूजा के अनुसार 10 दिवसीय फेकल्टी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम की मुख्य थीम ’’ऑनलाइन एजुकेशन-बून फार अपलिफ्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन इंस्टीटयूट’’ रखी गई है कोविड- 19 के अवधि तथा उसके पश्चात् भी उच्च शिक्षा संस्थानों में ऑनलाईन प्रवेश, ऑनलाईन शिक्षण पद्धति, वीडियो लेक्चर्स तैयार करना, पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण, ऑनलाईन असाइमेंट तथा परीक्षा आदि बिन्दुओं पर इस प्रोग्राम की अवधि में विस्तार से जानकारी प्रदान की जायेगी।

Leave a Reply