• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में हरेली पर्व का ऑनलाइन आयोजन

Jul 20, 2020

Hareli at SSMvभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के शिक्षा विभाग की तरफ हरेली पर्व के उपलक्ष्य में एक अनोखी पहल की गयी। जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को फूल एवं पत्तों से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक आभूषण निर्मित एवं हरेली पर्व के अवसर पर अपने अपने घरों से ऑनलाइन प्रदर्शित करना था। महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने जमीन पर गिरे हुए फूलों, पत्तियों एवं फलो से छत्तीसगढ़ी पारंपरिक आभूषणों को बनाकर एवं उसे पहनकर इन विषम परिस्थितियों में भी अपने पर्यावरण केा संरक्षित रखने के लिए पौधारोपण भी किया एवं समाज को संदेश दिया।Online Hareli at SSMVमहाविद्यालय के निदेशक/प्राचार्या डॉं. रक्षा सिंह ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया। महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉं. जे दुर्गा प्रसाद राव ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को धरोहर के रूप में संजोय रखने के लिए कर्मचारियों के द्वारा की गई इस नई पहल की सराहना की।
महाविद्यालय के सभी विभागों ने इस अनोखी पहल में अलग अलग तरीके से अपनी भागीदारी दर्ज की।

Leave a Reply