• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्रेरणा इकाई ने इम्यून चाय पाउडर बनाने का दिया प्रशिक्षण

Jul 15, 2020

Prerana of SSMV trains women in making immunity booster teaभिलाई। प्रेरणा शिक्षक संघ, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई एवं कृषि विज्ञान केंद्र अंजोरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में इम्यून चाय पाउडर बनाना सिखाया गया। मास्टर ट्रेनर विनिता वैष्णव द्वारा आशा स्व सहायता समूह सिंधिया नगर दुर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस इम्यून चाय मे गिलोय लौंग इलायची जावित्री तुलसी लेमन ग्रास और अन्य 13 प्रकार के रोगप्रतिरधक क्षमता को बढ़ाने वाले मसालों का प्रयोग किया गया है। कोरॉना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस चाय का सेवन अत्यंत आवश्यक है। Immunity booster teaप्रेरणा शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि इस कोरोणा काल में मास्क लगाना बार-बार हाथ धोना जितना आवश्यक है उतना ही अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रेरणा शिक्षक संघ के सदस्य डॉ जयश्री वाकणकर, डॉ कृष्ण जीबोन मंडल, अल्का देवी तथा आशा स्वसहायता समूह की सावित्री, मनीषा, विभा, कल्पना, सुलोचना, रीता, गीता, कंचन, सुमन, खुशाल कौर, शारदा, अनुसूया और शिखा सहित अन्य सदस्य सम्मिलित हुए। जिन्होंने मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रशिक्षण से लाभांवित हुए।

Leave a Reply