• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के पवन एवं आकाश को कोलाज में तीसरा स्थान

Jul 16, 2020

SSMV students bag first position in tree plantation collage contestभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के पवन साहू एवं महाविद्यालय के बी.काम के छात्र आकाश केसरी (संकल्प तरूवर) वृक्षरोपित करते हुए फोटो की कोलाज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किये है। उक्त प्रतियोगिता शास. कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर रायपुर के वनस्पति विभाग द्वारा दिनांक 10 से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आयोजित की गयी थी। Tree plantation collage making contestज्ञात हो कि महाविद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन के प्रति कृत संकल्पित रहते हुए इस दिशा में अनेको कार्य किये गये है। महाविद्यालय द्वारा अपने प्रत्येक कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत हेतु पौधे से स्वागत करने की परंपरा को विगत 13 वर्षों से बरकरार रखे हुए है। One Home One Tree अभियान के तहत महाविद्यालय परिवार ने इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज की। विगत दिवस महाविद्यालय के इको क्लब (पल्लवन) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर लाक डाउन के समय के सदुपयोग हेतु ई पोस्टर एवं ई विडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न राज्यों के महाविद्यालय के छात्रों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। ओजोन दिवस के अवसर पर पोस्टर, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के परिसर में औषधि युक्त पौधे, फलदार एवं छायादार पौधे का नामकरण किया गया।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की महाविद्यालय अपनी नैतिक दायित्वों को निर्वहन करते हुए पर्यावरण के प्रति गोदग्राम खपरी एवं अन्य स्थानों पर समय समय पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
अति. निदेशक डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने प्रतिभागियो एवं विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की महाविद्यालय पर्यावरण के प्रति सजग है और अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहता है।

Leave a Reply