• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘हरियर-दुर्ग’ – पाटणकर गर्ल्स कालेज में पौधरोपण समारोह

Jul 6, 2020

Patankar Girls College Hariyar Chhattisgarhदुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘हरियर-दुर्ग’ अभियान के अंतर्गत आज वृहद पैमाने पर पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा महाविद्यालय की ग्रीन आर्मी द्वारा संयुक्त रूप से इस अभियान को वर्ष भर चलाने का संकल्प लिया जिसमें पौधरोपण के साथ उनकी रक्षा करने का भी दायित्व लिया। जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा मुख्य अतिथि थीं। Tree plantation at Patankar Girls Collegeउन्होंने पौधरोण किया और उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ग्रीन आर्मी की छात्राओं तथा प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पर्यावरण’ की सुरक्षा करना एवं हरियाली का कितना महत्व है यह हम सबने लॉक डाऊन काल में प्रत्यक्ष अनुभव किया है। हमें दुर्ग को हरा-भरा और सुंदर बनाना है यह कार्य जन सहयोग से ही संभव है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी तथा प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं ने भी पौधे लगाए। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती यशेश्वरी ध्रुव एवं डॉ सुचित्रा खोब्रागड़े ने बताया कि ‘वन होम वन ट्री’ के अंतर्गत भी हम सभी ने अपने घरो एवं आसपास में पौधे लगाए हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ग्रीन आर्मी की छात्राओं के साथ प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link

Leave a Reply